India Post GDS Recruitment 2025: भारतीय डाक विभाग में निकली 21413 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए शानदार मौका

On: February 12, 2025 7:44 AM

---Advertisement---
India Post GDS Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए भर्ती शुरू की है। इस भर्ती के लिए 10वीं कक्षा पूरी करने वालों को नौकरी करने का मौका मिलेगा। अलग-अलग में कुल 21,413 वैकेंसी निकाली गई हैं। ये पद देश के विभिन्न राज्यों में भरे जानें हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 3 मार्च तक चलेगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्तियां उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, असम, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल सहित कई राज्यों के लिए हैं। पदों की संख्या सबसे ज्यादा यूपी औ उसके बाद तमिलनाडु के लिए है। वहीं आवेदन करने के बाद कैंडिडेट 6 मार्च से 8 मार्च तक अपने फाॅर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
योग्यता
10वीं पास, मैथ्स और साइंस के साथ, स्थानीय भाषा का नॉलेज होना चाहिए, साइकिल चलाना आना चाहिए और कंप्यूटर नॉलेज जरूरी है।
आयु
18 – 40 साल, एससी, एसटी को 5 साल की छूट मिलेगी। ओबीसी को 3 साल की छूट मिलेगी। पीडब्ल्यूडी को 10 साल की छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
आवेदकों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयारी की गई मेरिट के जरिए होगा। मेरिट के जरिए शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
सैलरी
• ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) : 12,000 – 29,380 रुपए प्रतिमाह
• असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) : 10,000 – 24,470 रुपए प्रतिमाह
• डाक सेवक : 10,000 – 24,470 रुपए प्रतिमाह
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन फीस जमा करना होगा। वहीं एससी,एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस जमा करने से छूट दी गई है।
ऐसे करें आवेदन
• आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
• होम पेज पर दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
• अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फाॅर्म भरें।
• डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
• एक बार क्राॅस चेक करें और सबमिट करें।