---Advertisement---

भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त और अधिकारियों को वापस बुलाया, बढ़ा राजनयिक तनाव

On: October 14, 2024 3:22 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में भारत के खिलाफ कनाडा के ताजा आरोपों के बाद सोमवार को भारत सरकार का रुख और सख्त हो गया है। भारत ने कनाडा से उच्चायुक्त और अन्य लक्षित राजनयिकों और अधिकारियों को कनाडा से वापस बुलाने का फैसला किया है। इसके साथ ही भारत ने कनाडा के दिल्ली स्थित उच्चायोग को समन भी भेजा है। विदेश मंत्रालय ने इस बारे में बयान भी जारी कर दिया है। इसमें विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह रेखांकित किया गया कि उग्रवाद और हिंसा के माहौल में ट्रूडो सरकार के कार्यों ने उनकी सुरक्षा को खतरे में डाल दिया।

कनाडा से हाई कमिश्नर को वापस बुलाने से पहले भारत ने कनाडा के राजदूत को तलब किया था। दरअसल, बीते दिन को कनाडा से भारत को एक राजनयिक संदेश मिला था। इस दौरान यह कहा गया था कि भारतीय उच्चायुक्त और अन्य डिप्लोमैट कनाडा में चल रहे एक मामले की जांच की निगरानी में हैं। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जताई थी। जिसमें मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि भारत सरकार ट्रूडो सरकार के इन आरोपों को सिरे से खारिज करती है। साथ ही भारत सरकार इन आरोपों के लिए कनाडाई सरकार के राजनीतिक एजेंडे को जिम्मेदार ठहराती है। गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर लगातार कनाडाई सरकार भारत सरकार पर आरोप लगा रही है। बता दें पिछले साल जून में ब्रिटिश कोलंबिया में आतंकी निज्जर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now