---Advertisement---

कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, सीरीज में किया क्लीन स्वीप

On: October 1, 2024 10:50 AM
---Advertisement---

IND vs BAN, 2nd Test: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट मैच में 9 विकेट से मात देने के साथ इस टेस्ट सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है। ये भारत की घरेलू जमीन पर लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत है। टीम इंडिया को कानपुर टेस्ट मैच की चौथी पारी में जीत के लिए 95 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने बड़ी ही आसानी से हासिल कर लिया।

दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन भारत को बांग्लादेश के 8 विकेट प्राप्त करने थे। ये काम भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (3), रविंद्र जडेजा (3), अश्विन (3) और आकाश दीप (1) ने मिलकर कर दिया। दिन के पहले सेशन में बांग्लादेश को 146 पर ढेर कर दिया। इस तरह जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य भारत को मिला, जिसे टीम इंडिया ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 285/9 पर पारी घोषित कर दी थी। बांग्लादेश की दूसरी पारी को भारत ने 146 पर समेट दिया था। भारत ने आसानी से 95 रनों के लक्ष्य को चेज कर लिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now