हमास से जारी जंग (Israel-hamas War) के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर बात की है ꫰ प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और बताया कि नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी है ꫰ पीएम मोदी का कहना है कि भारत आतंक की हर रूप में निंदा करता है꫰ भारत, इस समय इज़रायल के साथ मजबूती से खड़ा है ꫰