---Advertisement---

‘भारत एक कदम तो बढ़ाए, वेस्ट से पाकिस्तान को नेस्‍तनाबूद …’, बलूच आर्मी का बड़ा ऐलान

On: May 11, 2025 5:49 PM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है। हालांकि दोनों देशों के बीच फिर से जंग होने की संभावनाएं बनी हुई है। वहीं दूसरे मोर्चे पर पाकिस्तान को बलूचिस्तान में संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी आर्मी के नाम में दम किया हुआ है। जिसके तहत BLA की तरफ से पाक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच रविवार को BLA ने भारत को समर्थन देने का ऐलान किया है। साथ ही BLA ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करता है ताे BLA उसके साथ खड़ा रहेगा।

बीएलए ने बयान जारी कर भारत का साथ देने का ऐलान किया है। बीएलए की ओर से जारी बयान में उसने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करता है, तो बीएलए उसके साथ खड़ा रहेगा। साथ ही, बीएलए ने कहा है कि ऐसी स्थिति में वह पश्चिमी सीमा से पाकिस्तान पर हमला करेगा। बीएलए ने कहा कि हम भारत की इस कार्रवाई का न सिर्फ स्वागत करेंगे, बल्कि उसकी सैन्य ताकत के तौर पर उसके साथ खड़े रहेंगे।

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) लगातार पाकिस्तानी सेना और पुलिस को निशाना बना रही है। बीएलए ने कहा था कि उसने पिछले दिनों पाक सेना के 39 ठिकानों को निशाना बनाया है। दरअसल, 8 से 10 मई यानी पिछले 48 घंटों में  साथ ही बीएलए ने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिए अभियान जारी रहेगा। दरअसल, बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान सरकार पर आर्थिक और राजनीतिक भेदभाव का आरोप लगाते रहे हैं। इसे लेकर बलूचिस्तान में लंबे समय से आवाज उठती रही है। ऐसे में पाक सेना बलूच लोगों के खिलाफ कार्रवाई करती है। इसके तहत बड़ी संख्या में बलूच लोग लापता हैं। इनकी तलाश के लिए कई मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बलूचिस्तान से कराची तक मार्च निकाला है और पाकिस्तान से बलूचिस्तान की आजादी की मांग कर रहे हैं। इस बीच, बीएलए ने हथियारों के बल पर मोर्चा खोल दिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें