India vs Korea, Hockey Asia Cup Final: भारतीय हॉकी टीम ने एक बार फिर एशिया कप में अपना दबदबा कायम करते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को बिहार के राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पांच बार की चैंपियन साउथ कोरिया को 4-1 से मात दी। इस शानदार जीत के साथ टीम इंडिया ने अगले साल यानी 2026 में बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले हॉकी विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफाई भी कर लिया है।
भारत की दमदार शुरुआत
फाइनल की शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक रवैया दिखाया। मैच के पहले ही मिनट में सुखजीत सिंह ने गोल दागकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहला क्वार्टर खत्म होने तक यही स्कोर रहा। इसके बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी एक और गोल ठोककर स्कोर 2-0 कर दिया। हाफ टाइम तक कोरिया लगातार अटैक करता रहा, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उन्हें गोल करने का कोई मौका नहीं दिया।
तीसरे और चौथे क्वार्टर में दबदबा
तीसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत ने एक और गोल दागा और बढ़त 3-0 कर ली। चौथे क्वार्टर के 50वें मिनट में टीम को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे अनुभवी डिफेंडर अमित रोहिदास ने गोल में बदल दिया। इस तरह स्कोर 4-0 हो गया। हालांकि, कोरिया ने इसी क्वार्टर में एक गोल कर सम्मान बचाया, लेकिन भारत 4-1 की बढ़त के साथ अजेय रहा।
फाइनल तक का सफर
भारतीय टीम का सफर इस टूर्नामेंट में अजेय रहा। सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में भारत ने चीन को 7-0 से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, दूसरी ओर कोरिया ने मलेशिया को 4-3 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी।
भारत ने इतिहास रचा
भारत ने अब तक 2003, 2007, 2017 और 2025 में कुल चार बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा टीम 1982, 1985, 1989, 1994 और 2013 में पांच बार उपविजेता भी रह चुकी है। खास बात यह है कि इस बार की जीत भारत ने अपने प्रबल प्रतिद्वंदी और 5 बार की चैंपियन कोरिया को हराकर हासिल की, जिससे यह खिताब और भी खास बन गया।
India vs Korea, Hockey Asia Cup Final: भारत ने कोरिया को 4-1 से हराया, चौथी बार बना चैंपियन; वर्ल्ड कप के लिए भी किया क्वालिफाई

