---Advertisement---

राजौरी में सेना के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी गाइड; जैश के आतंकियों को लेकर आ रहा था भारत

On: July 1, 2025 6:24 AM
---Advertisement---

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बड़ी घुसपैठ को सेना ने नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक पाकिस्तानी गाइड को सेना के जवानों ने पकड़ लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद आरिफ अहमद के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली जिले के निकियाल इलाके के डेटोटे गांव का रहने वाला है। सेना के मुताबिक, पकड़ा गाइड आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रहा था।

सेना ने उसे राजौरी जिले के गम्भीर इलाके में हजूरा पोस्ट के पास पकड़ा। रविवार को दोपहर में वह चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों के साथ भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भारतीय सेना की चौकसी से वह पकड़ लिया गया, जबकि बाकी चार आतंकी खाई में कूदकर वापस पाकिस्तानी सीमा में भाग गए। बताया गया कि भागते वक्त वे घायल भी हो गए।

एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने बताया कि सेना और BSF ने पहले से मिली खुफिया जानकारी पर कार्रवाई की थी। जानकारी मिली थी कि एलओसी के पास से आतंकी घुसपैठ का प्रयास करेंगे। इसी के चलते इलाके में सर्च ऑपरेशन और चौकसी बढ़ाई गई। रविवार को सेना के जवानों ने गम्भीर इलाके की घने जंगलों और पहाड़ी रास्तों में संदिग्ध गतिविधि देखी। करीब चार से पांच हथियार बंद आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाइड को पकड़ लिया

पकड़े गए युवक के पास से एक मोबाइल फोन और पाकिस्तानी मुद्रा सहित संवेदनशील वस्तुएं बरामद की गई हैं। फिलहाल पाकिस्तानी नागरिक सुरक्षा बलों की हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है, ताकि सीमा पार के आतंकी नेटवर्क और हैंडलर्स की जानकारी मिल सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now