राजौरी में सेना के हत्थे चढ़ा पाकिस्तानी गाइड; जैश के आतंकियों को लेकर आ रहा था भारत

ख़बर को शेयर करें।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक बड़ी घुसपैठ को सेना ने नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े एक पाकिस्तानी गाइड को सेना के जवानों ने पकड़ लिया है। पकड़े गए युवक की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद आरिफ अहमद के रूप में हुई है, जो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के कोटली जिले के निकियाल इलाके के डेटोटे गांव का रहने वाला है। सेना के मुताबिक, पकड़ा गाइड आतंकियों की घुसपैठ में मदद कर रहा था।

सेना ने उसे राजौरी जिले के गम्भीर इलाके में हजूरा पोस्ट के पास पकड़ा। रविवार को दोपहर में वह चार जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों के साथ भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था। लेकिन भारतीय सेना की चौकसी से वह पकड़ लिया गया, जबकि बाकी चार आतंकी खाई में कूदकर वापस पाकिस्तानी सीमा में भाग गए। बताया गया कि भागते वक्त वे घायल भी हो गए।

एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने बताया कि सेना और BSF ने पहले से मिली खुफिया जानकारी पर कार्रवाई की थी। जानकारी मिली थी कि एलओसी के पास से आतंकी घुसपैठ का प्रयास करेंगे। इसी के चलते इलाके में सर्च ऑपरेशन और चौकसी बढ़ाई गई। रविवार को सेना के जवानों ने गम्भीर इलाके की घने जंगलों और पहाड़ी रास्तों में संदिग्ध गतिविधि देखी। करीब चार से पांच हथियार बंद आतंकी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाइड को पकड़ लिया

पकड़े गए युवक के पास से एक मोबाइल फोन और पाकिस्तानी मुद्रा सहित संवेदनशील वस्तुएं बरामद की गई हैं। फिलहाल पाकिस्तानी नागरिक सुरक्षा बलों की हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है, ताकि सीमा पार के आतंकी नेटवर्क और हैंडलर्स की जानकारी मिल सके।

Vishwajeet

श्री कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए श्री शिव शक्ति के दो यात्री रवाना

जमशेदपुर:सावन के पावन महीने में भारत और चीन सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा श्री कैलाश…

15 minutes

रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में मनाया गया जेआरडी टाटा जयंती सह जड़ी बूटी दिवस

जमशेदपुर:पतंजलि योग परिवार द्वारा रामकृष्ण मिशन विवेकानंद छात्रावास साकची में महान उद्योगपति जेआरडी टाटा जयंती…

47 minutes

साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा के बच्चों ने “सुधा डेयरी” का शैक्षिक भ्रमण किया

जमशेदपुर:साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में विद्यार्थियों को विद्यालय से "सुधा डेयरी" का शैक्षिक भ्रमण कराया गया।…

3 hours

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ, 1 अगस्त से होगा लागू

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाली वस्तुओं पर 25% टैरिफ…

3 hours