नई दिल्ली: इजरायल-फिलीस्तीन के बीच जारी युद्ध से पड़ने वाले असर पर भारत भी नजर बनाए हुए हैं ꫰ पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने सोमवार को कहा कि भारत सरकार इजरायल-हमास युद्ध का अंतरराष्ट्रीय तेल बाज़ार पर पड़ने वाले असर पर गंभीरता से नज़र रख रही है और भारत परिपक्वता से इस संकट से निपटेगा ꫰ सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत 5% महंगी होकर 89 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई ꫰ नेचुरल गैस के भी महंगा होने की आशंका है ꫰ इसको लेकर भारतीय उद्योग जगत की भी चिंता बढ़ती जा रही है ꫰