Womens Kabaddi World Cup 2025: ढाका में आयोजित कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने इतिहास दोहराते हुए एक बार फिर अपना दबदबा साबित कर दिया। टीम इंडिया ने फ़ाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन इतना दमदार रहा कि कोई भी प्रतिद्वंद्वी उन्हें चुनौती तक नहीं दे पाया।
अजेय अभियान, लगातार विजयी कदम
भारत ने वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे। 11 देशों की मौजूदगी वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत ने लीग चरण में एक के बाद एक एकतरफ़ा जीत दर्ज की। थाईलैंड को 65-20, बांग्लादेश को 43-18, जर्मनी को 63-22 और युगांडा को 51-16 से मात देकर टीम ने टॉप पोज़िशन के साथ सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफ़ाइनल में भारतीय खिलाड़ियों ने मजबूत मानी जाने वाली ईरान की टीम को भी 33-21 से पछाड़ते हुए फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
चीनी ताइपे की चुनौती ढही
चीनी ताइपे की टीम भी पूरे टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में थी। लीग स्टेज में उन्होंने केन्या, नेपाल, ईरान, तंज़ानिया और पोलैंड जैसी टीमों पर जीत दर्ज की, और सेमीफ़ाइनल में मेज़बान बांग्लादेश को हराकर खिताबी मुकाबले में पहुंचीं।
लेकिन फ़ाइनल में भारतीय खिलाड़ियों की ताकत, रणनीति और संयम के आगे उनका खेल कमजोर पड़ गया। मुकाबले के आख़िरी मिनटों में भारत ने निर्णायक बढ़त बनाते हुए 35-28 से जीत दर्ज की और सुनहरा ताज अपने नाम कर लिया।
देशभर में जश्न
भारतीय महिला कबड्डी टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पूरे देश में उत्साह का माहौल है। खिलाड़ियों की मेहनत, खेलभावना और टीमवर्क ने एक बार फिर विश्व मंच पर भारत का परचम लहराया है।
स्पोर्ट्स एक्सपर्ट्स का मानना है कि टीम का अजेय अभियान और लगातार दूसरी बार खिताब जीतना बताता है कि भारतीय महिला कबड्डी विश्व स्तर पर एक नई परिभाषा गढ़ रही है।
भारत ने लगातार दूसरी बार जीता महिला कबड्डी वर्ल्ड कप, फाइनल में चीनी ताइपे को हराया














