India-Maldives Conflict:- मालदीव सरकार ने 15 मार्च तक भारत से अपने सैनिकों को हटाने को कहा है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मुइज्जू ने शपथ लेने के बाद भारतीय प्रतिनिधि किरन रिजीजू को जल्द से जल्द सेना हटाने का अनुरोध किया था, लेकिन अब सैन्यकर्मियों को हटाने की समय सीमा तय कर दी है। पांच दिन की चीन की यात्रा के दौरान मुइज्जू की मुलाकात, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी हुई थी। दौरे से वापस लौटते ही मुइज्जू ने भारत को मालदीव से अपनी सेना हटाने की डेडलाइन तय कर दी है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार मालदीव में 88 भारतीय सैनिक मौजूद हैं। शनिवार (13 जनवरी) को भी मुइज्जू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत का नाम लिए बिना परोक्ष रूप से कहा था कि ‘हम छोटे हो सकते हैं लेकिन इससे उनको हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है।’ हालांकि, भारत सरकार की तरफ से इस मामले पर और मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर किसी तरह की कोई त्वरित टिप्पणी नहीं की गई है। मालदीव के इस बयान के बाद दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं। यह भी साफ नजर आ रहा है की मालदीव, चीन के हाथों की कठपुतली बनने की ओर अग्रसर है। चुनाव से पहले भी कहा जा रहा था कि मालदीव में मुइज्जू की सत्ता आई तो वहां चीन का प्रभाव बढ़ेगा।