कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार देर रात तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई, जब पाकिस्तान की ओर से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर फायरिंग की गई। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, घटना केरन सेक्टर में हुई, जहां 6 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान हाईटेक CCTV कैमरे लगाकर सीमा पर निगरानी मजबूत करने का काम कर रहे थे।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से दो राउंड फायरिंग की गई। भारतीय सेना ने पूरी सतर्कता के साथ स्थिति का सामना किया और तुरंत एक सटीक राउंड फायर कर जवाब दिया। इसके बाद पाकिस्तानी तरफ से फायरिंग बंद हो गई और इलाके में हालात नियंत्रण में आ गए।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, घटना के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है और सीमा पर हर गतिविधि पर पैनी निगरानी रखी जा रही है।
सेना के अधिकारियों ने कहा कि यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी था, ताकि संवेदनशील इलाके में निगरानी और सुरक्षा दोनों को सुनिश्चित किया जा सके।














