---Advertisement---

संत माईकल +2 स्कूल, मुरी में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन

On: October 14, 2025 7:58 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन संत माईकल +2 स्कूल, मुरी में किया गया। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को भारतीय संस्कृति के इतिहास, परंपराओं और मूल्यों से परिचित कराना है, ताकि वे चरित्रवान और जिम्मेदार नागरिक बन सकें। इस परीक्षा में कक्षा पांचवीं से बारहवीं तक के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के निर्देशक राकेश कुमार ने कहा कि इस तरह के परीक्षा छात्रों को अपनी संस्कृति के इतिहास मूल्यों और परंपराओं से जोड़ते हैं एवं इस तरह की परीक्षा विद्यालय में आयोजित करने के लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार को धन्यवाद दिए। इस परीक्षा में टिम के संरक्षक की भूमिका विद्यालय के प्राचार्य सी. एल. प्रजापति ने निभाई तथा निरीक्षक के रूप में शिक्षिका मंजू कुमारी, ममता गोस्वामी, मनीषा सिंह एवं शिक्षक वि. वेंकट राव उपस्थित रहे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now