Indian Navy INCET 2025: भारतीय नौसेना ने ग्रुप सी पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 5 जुलार्ठ से शुरू हो चुका है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 है। आवेदन भारतीय नौसेना की वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1100 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए 10वीं पास होना जरूरी है, कुछ के लिए 12वीं पास और कुछ के लिए स्नातक डिग्री (Graduation) अनिवार्य है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक कर लें।
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र-18 साल
अधिकतम उम्र-45 साल
पद के अनुसार आयु सीमा अलग-अलग है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 295 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।
ऐसे करें अप्लाई
• सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा।
• इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
• अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
• इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
• अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
• इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिंट आउट निकाल लें।