डल्लास (अमेरिका)। अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक बार फिर भारतीय समुदाय को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। हैदराबाद निवासी 28 वर्षीय छात्र चंद्र शेखर पोले की डल्लास में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई जब वह शहर के एक गैस स्टेशन पर पार्ट-टाइम नौकरी कर रहा था। अचानक आए अज्ञात हमलावर ने उस पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चंद्र शेखर ने भारत में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की पढ़ाई पूरी की थी और कुछ माह पहले ही उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका गया था। पढ़ाई के साथ-साथ वह खर्चों को पूरा करने के लिए गैस स्टेशन पर काम करता था। हमले के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह हमला लूटपाट की नीयत से हुआ या छात्र को जानबूझकर निशाना बनाया गया।
इस दर्दनाक घटना से मृतक का परिवार गहरे सदमे में है। परिजनों ने बताया कि चंद्र शेखर पढ़ाई में बेहद होनहार था और परिवार का सपना था कि वह डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करे। बेटे की असमय मृत्यु से घर पर मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने राज्य और केंद्र सरकार से अपील की है कि उनके बेटे का पार्थिव शरीर जल्द से जल्द भारत लाया जाए।
गौरतलब है कि बीते एक महीने में अमेरिका में भारतीय छात्रों से जुड़ी यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले टेक्सास में ही एक अन्य भारतीय नागरिक की हत्या की खबर आई थी। लगातार हो रही ऐसी वारदातों ने अमेरिका में रह रहे भारतीय छात्रों और उनके परिवारों की चिंताएं और बढ़ा दी हैं।
सरकारी स्तर पर भी इस घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है। तेलंगाना सरकार ने मृतक के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। वहीं, विदेश मंत्रालय भी अमेरिकी प्रशासन के संपर्क में है ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, डेंटल सर्जरी की पढ़ाई कर रहा था

By NitikaSingh
On: October 4, 2025 8:22 PM

---Advertisement---










