भारतीय यूजर्स UPI से अब विदेशी ई-कॉमर्स साइट्स पर भी कर सकेंगें पेमेंट, लॉन्च हुआ PayPal World

ख़बर को शेयर करें।

PayPal World: वैश्विक पेमेंट्स कंपनी PayPal ने बुधवार को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के साथ साझेदारी का ऐलान किया। इस साझेदारी के तहत PayPal World प्लेटफॉर्म पर यूपीआई (UPI) को जोड़ा जाएगा। Paypal और NPCI की इस पहल से UPI के जरिये वैश्विक स्तर पर सीमा पार भुगतान को अधिक आसान, सुरक्षित और निर्बाध बनाया जाएगा। PayPal ने इस गठजोड़ की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि यह साझेदारी कंपनी के उस विजन का हिस्सा है, जिसके तहत दुनिया के तमाम बड़े पेमेंट सिस्टम्स और डिजिटल वॉलेट्स को एक साझा प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है। PayPal ने अपनी इस पहल की शुरुआत Venmo पर इंटरऑपरेबिलिटी के साथ शुरू की है। इसके शुरुआती लॉन्च में UPI को भी शामिल किया गया है, जिसका मतलब है कि भारतीय उपभोक्ता अब अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों से खरीदारी कर सकते हैं और UPI विकल्प के जरिए भुगतान कर सकते हैं। भारतीय उपभोक्ताओं के लिए यह बेहद सुविधाजनक होगा।

PayPal के मुताबिक इसके ग्लोबल नेटवर्क पार्टनरों के साथ करीब दो अरब यूजर्स जुड़े हैं। इस तरह यह विशाल नेटवर्क न केवल सीमा पार पैसे भेजने की प्रक्रिया को आसान बना रहा है। बल्कि, ई-कॉमर्स, इन-स्टोर पेमेंट और एआई एजेंट्स के जरिये होने वाले भुगतान की प्रक्रिया को भी बदलने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह प्लेटफॉर्म ओपन कॉमर्स API और क्लाउड-नेटिव टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा, जो दुनिया के कई देशों में तेजी से और बिना बाधा के काम करेगा। इसमें उन्नत सुरक्षा फीचर्स शामिल होंगे ताकि लेनदेन न केवल तेज, बल्कि सुरक्षित भी हो। यह सिस्टम डिवाइस और नेटवर्क के अनुकूल होगा, जिससे उपभोक्ताओं को अधिक सुविधा मिलेगी।

गौरतलब है कि आज भारत में UPI डिजिटल भुगतान का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है. देश के कुल रिटेल डिजिटल ट्रांजैक्शनों में से लगभग 85% लेनदेन UPI के जरिए होता है. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने भी भारत की UPI सफलता की सराहना की थी। आज UPI हर महीने 18 अरब से अधिक ट्रांजैक्शन को प्रोसेस करता है, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा रिटेल फास्ट पेमेंट सिस्टम बन चुका है।

Vishwajeet

रांची: फिरौती के लिए रची स्कूली छात्रा के अपहरण की साजिश, चार गिरफ्तार

रांची: जिले में बुधवार को हुए स्कूली छात्रा अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को…

8 minutes

गढ़वा: एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यो में मिलीं खामियां

गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा आज नगर पंचायत मझिआंव…

37 minutes

नितिन गडकरी से मिले सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग में रिंग रोड निर्माण और सुल्ताना-सिमरिया-चतरा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए किया आग्रह

रांची: संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग सांसद…

49 minutes

पीपीपी मोड में कौशल विकास को दिया जाएगा बढ़ावा : चमरा लिंडा

रांची: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को चान्हों प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का…

55 minutes

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को लेकर कई इलाके नो फ्लाइंग जोन घोषित

रांची: 31 जुलाई से 1 अगस्त को भारत की माननीय राष्ट्रपति महोदया का रांची में…

1 hour

मंईयां सम्मान योजना को विश्व बैंक ने सराहा, सीएम हेमंत सोरेन से मिला प्रतिनिधिमंडल

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विश्व बैंक के…

1 hour