India’s Economic Growth: आर्थिक उपलब्धि में भारत ने अपने सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को 2015 में 2.1 ट्रिलियन डॉलर से दोगुना करके 2025 में 4.3 ट्रिलियन डॉलर (369.80 लाख करोड़ रुपए से अधिक) कर दिया है। इसमें 105% की वृद्धि हुई है। यह दुनिया की सभी प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज ग्रोथ है।
