एजेंसी: भारत में रियासी बस हमला और कई हमलों का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा का कमांडर एनआईए के लिए मोस्ट वांटेड अबु कताल के साथ-सा द भारत का मोस्ट वांटेड नंबर वन दुश्मन आतंकी हाफिज सईद के भी ढ़ेर होने की खबर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। पाकिस्तान में भी इस बात के गुप्त चर्चा हो रही है। हालांकि अबु कताल के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है उसके साथ एक और व्यक्ति की मौत की खबर है लेकिन हाफिज के मौत की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि पाकिस्तान के झेलम मिलकर में बाइक सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने अबु कताल और उसके एक सहयोगी पर गोलीबारी की है। जिसमें दोनों की मौत की खबर है।
सोशल मीडिया पर जोर-जोर से दावा चल रहा है कि लश्कर-ए-तैयबा चीफ हाफिज सईद के मारे जाने का दावा है। पाकिस्तान में गुपचुप चर्चा है कि आतंकी हाफिज सईद का भी गेमओवर हो गया हैसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और पाकिस्तानी हैंडल पर हाफिज सईद पर हमले का दावा किया जा रहा है. एक्स पर तो हाफिज सईद ट्रेंड कर रहा है. कई अकाउंट से दावा किया गया कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में झेलम इलाके में जमात-उद-दावा मुखिया और मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद मारा गया है।
एक्स पर लगातार हाफिज सईद ट्रेंड में बना हुआ है. उसकी हत्या के पोस्ट से सोशल मीडिया बजबजा उठा है. अलग-अलग पोस्ट में दावे किए जा रहे हैं कि पंजाब के झेलम में जब हाफिज सईद जा रहा था, तब अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पर हमला किया. इस हमले में उसके करीबी आतंकी अबु कताल सिंधि स्पॉट पर ही मारा गया. इसमें ड्राइवर की भी मौत हो गई. जबकि कई पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल का दावा है कि इसी गाड़ी में हाफिज सईद भी था. वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे रावलपिंडी ले जाया गया, जहां उसकी मौत की खबर है. हालांकि, इसे लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं है.
https://x.com/RajaMuneeb/status/1901033668723839251?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1901033668723839251%7Ctwgr%5E6c304464e027384733080d28cb5af693e57fb6c9%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
वीडियो में मरने का दावा
एक्स पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दावा कर रहा है कि हाफिज सईद मारा गया है. झेलम इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने उस पर हमला किया था. इसमें वह बुरी तरह घायल हुआ. रावलपिंडि अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया. एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि फैजल नदीम ऊर्प अबु कताल सिंधी की हत्या कन्फर्म है, मगर उसके साथ एक और की जान गई है, जिसकी जानकारी सीक्रेट रखी गई है.
पाकिस्तान में कई पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें हाफिज सईद के मारे जाने का दावा किया जा रहा है. हालांकि, अब तक इसे वेरीफाई नहीं किया जा सका है. माना जा रहा है कि पाकिस्तान सरकार इस सूचना को काफी सीक्रेट रख रही है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब हाफिज सईद के मारे जाने का दावा किया गया हो. इससे पहले भी उसके मरने की अफवाहें उड़ चुकी हैं. अब देखने वाली बात है कि सोशल मीडिया और पाक में जो गुपचुप चर्चा चल रही है, उसमें कितना दम है.
https://x.com/ImtiazMadmood/status/1901071922982777071?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1901071922982777071%7Ctwgr%5E4ec3d8e4ee6a4380e4923b408e1a88f3b9f3c819%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F