WorldCup: IND vs NZ: टूर्नामेंट फेवरेट्स कीवी टीम को भारत ने 4 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है। इस जीत के साथ भारत का सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का हो गया है। इस जीत के साथ ही वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड के 20 सालों के विजयी अभियान पर रोक भी लगा दी है।
शतक से चूके विराट
विराट कोहली एक और शतक बनाने से चूक गए, 95 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर शतक पूरा करने के लिए बड़ा शाॅट खेलते हुए आउट हो गए। मगर उनकी इस धमाकेदार पारी ने भारत को लक्ष्य तक आसानी से पहुंचा दिया। 274 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 2 ओवर शेष रहते जीत हासिल कर ली।
