---Advertisement---

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

On: September 29, 2025 9:16 AM
---Advertisement---

Michigan church shooting: अमेरिका में लगातार बढ़ती अंधाधुंध गोलीबारी की घटनाओं के बीच रविवार को मिशिगन राज्य में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स के चैपल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बंदूकधारी ने प्रार्थना कर रहे श्रद्धालुओं पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी और इमारत को आग के हवाले कर दिया। इस भीषण हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए।

पुलिस प्रमुख विलियम रेने के मुताबिक, हमला रविवार सुबह करीब 10:25 बजे हुआ। संदिग्ध चार दरवाजों वाले पिकअप ट्रक से बाहर निकला, जिसमें अमेरिकी झंडे लगे थे। उसने दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद गैस का इस्तेमाल कर आगजनी की कोशिश भी की गई। चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावर के पास विस्फोटक भी मिले, हालांकि यह साफ नहीं है कि उनका इस्तेमाल किया गया था या नहीं।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जवाबी कार्रवाई की और करीब आठ मिनट के भीतर 40 वर्षीय थॉमस जैकब सैनफोर्ड, जो पास के शहर बर्टन का निवासी था, को मार गिराया। एफबीआई ने इस हमले को लक्षित हिंसा (Targeted Violence) करार देते हुए जांच शुरू कर दी है।

रेने ने बताया कि 911 पर कॉल आने के 30 सेकंड के भीतर ही पुलिसकर्मी चर्च परिसर में मौजूद थे। हमलावर के भागने के बाद दो अधिकारियों ने उसका पीछा किया और जवाबी फायरिंग में उसे ढेर कर दिया।

हमले के दौरान श्रद्धालुओं ने बच्चों को बचाने और सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आग की लपटों से घंटों तक चर्च धधकता रहा। मलबे की तलाशी के दौरान दो शव बरामद किए गए, जबकि कई लोगों के लापता होने की आशंका बनी हुई है। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि सात अन्य की स्थिति स्थिर है।

हमले के बाद क्षेत्र के अन्य चर्चों को भी बम धमकी की कॉल्स मिलीं। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला। पुलिस ने संदिग्ध के घर की तलाशी ली है, मगर फिलहाल इस बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की गई है कि वह स्वयं चर्च से जुड़ा था या नहीं।

यह हमला अमेरिका में पूजा स्थलों पर हुई गोलीबारी की लंबी कड़ी का हिस्सा है। हाल ही में इसी साल अगस्त में मिनियापोलिस के चर्च ऑफ द एनानुंसिएशन में प्रार्थना के दौरान गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई थी।

लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं ने अमेरिका में धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई

अमित शाह ने माओवादी प्रस्तावित युद्धविराम खारिज किया, कहा- हथियार डालिए, एक भी गोली नहीं चलेगी

WhatsApp को टक्कर देने आया भारत का मैसेजिंग ऐप ‘Arattai’, मिलेंगे 5 जबरदस्त फीचर्स

अर्जेंटीना में Instagram LIVE पर तीन युवतियों की हत्या: ड्रग गैंग ने उंगलियां काटी, नाखून उखाड़े, पीटा, फिर गला घोंटा; विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष, रोजर बिन्नी को किया रिप्लेस