INDW vs SLW: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत भारतीय टीम के लिए शानदार रही। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने अपने पहले ही मैच में श्रीलंका को 59 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में जीत का शंखनाद किया।
बारिश के कारण मैच को 50 की जगह 47-47 ओवर का कर दिया गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 45.4 ओवर में 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और लक्ष्य से 59 रन पीछे रह गई।
भारत की पारी
• भारतीय बल्लेबाजों ने जिम्मेदाराना प्रदर्शन किया।
• प्रतिका रावल ने 59 गेंदों में 37 रन बनाए (3 चौके, 1 छक्का)।
• हरलीन देओल ने 64 गेंदों पर 48 रन की उपयोगी पारी खेली।
• अमनजोत कौर ने 56 गेंदों पर 57 रन ठोके, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था।
• ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी 53 गेंदों पर 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
• स्नेहा राणा ने 28 रन जोड़कर स्कोर को मजबूत करने में योगदान दिया।
श्रीलंका की ओर से इनोका राणावीरा ने सबसे सफल गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए, जबकि उदेशिका प्रबोधनी को 2 विकेट मिले।
श्रीलंका की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
कप्तान चमारी अटापट्टू ने 47 गेंदों पर 43 रन बनाए (4 चौके, 3 छक्के), लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का खास साथ नहीं मिला।
नीलक्षिका सिल्वा ने 35 रन और एक अन्य बल्लेबाज ने 29 रनों की पारी खेली। भारत की गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा सबसे प्रभावी रहीं, जिन्होंने 3 विकेट लिए। स्नेहा राणा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट हासिल किए।
प्लेयर ऑफ द मैच
ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत दमदार अंदाज में की है और टीम के प्रदर्शन ने प्रशंसकों में नई उम्मीद जगा दी है।
INDW vs SLW: भारत ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का आगाज, श्रीलंका 59 रन से परास्त

