दो सालों में पाकिस्तान और बांग्लादेश से बंद हो जाएगी घुसपैठ, हम सीमाओं को सुरक्षित करने में जुटे – अमित शाह

ख़बर को शेयर करें।

भास्कर उपाध्याय
• जिस देश की सीमा सुरक्षित नही वह समृद्ध देश नहीं हो सकता- अमित शाह
———————————–
• सीमा सुरक्षा बल के 59 वें स्थापना दिवस पर देश की सीमाओं के निष्ठावान एवं साहसी प्रहरियों को सलाम

हजारीबाग:- सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केन्द्र, मेरु में सीमा सुरक्षा बल का 59वां स्थापना दिवस आज धूमधाम से मनाया गया। बीएसएफ मेरु के रानी झांसी बाई ग्राउंड में आयोजित रेजिंग डे परेड में मुख्यातिथि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह थे।
गृह मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान दुर्गम भौगोलिक परिवेश में देश की सीमा रेखा पर तैनात होकर देश की सुरक्षा में डंटे रहते है, चाहे वह उतर भारत का माईनस 35 डिग्री तामपान हो या फिर 45 डिग्री प्रचंड गर्मी व गुजरात की दलदल। सीमा तट की बात हो तो बीएसएफ जवान अपनी ड्यूटी ईमानदारी व निष्ठपूर्वक करते हैं। इनकी इस कठिन ड्यूटी के कारण हम सभी देशवासी चैन से रह रहे हैं और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि बीएसएफ जैसे बल हमारे देश के अगली पंक्ति में रहकर सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस देश की सीमा सुरक्षित नही होती है उस देश का विकास अवरुद्ध हो जाता है और हमे आज गर्व है कि हमारे देश की सेना के जवान सीमा की सुरक्षा मुस्तैदी से कर रहे हैं। आज देश विश्व का पांचवीं बड़ी अर्थव्यस्था तक पहुंच चुका है और इसमें सेना की भूमिका सराहनीय है।
उन्होंने हजारीबाग की स्वतंत्रता सेनानी सरस्वती देवी, रामनारायण बाबू व जयप्रकाश नारायण को नमन करते हुए याद किया।

गृह मंत्री ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा लागू ‘एक सीमा एक बल’ की नीति को अपनाते हुए बीएसएफ के जवान सीमा पर मुस्तैद रहते हुए अपनी कर्तव्य को बखूबी निभाते हुए दुश्मन के नाकाम इरादों को विफल करते आ रहे हैं। साथ ही साथ संयुक्त राष्ट्र मिशन में भी अहम भूमिका निभा रहे है। देश की सीमाओं के निष्ठावान एवं साहसी प्रहरियों एवं उनके परिवार को सीमा सुरक्षा बल के 59वें स्थापना दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

बाड़बंदी

गृह मंत्री ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने केंद्र की सत्ता में आने के बाद से पिछले नौ वर्षों में भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं के लगभग 560 किलोमीटर हिस्से में बाड़ लगाई है और घुसपैठ व तस्करी की आशंका वाली जगहों पर जरूरी इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के पश्चिमी और पूर्वी मोर्चे पर इन दोनों सीमाओं पर केवल 60 किलोमीटर क्षेत्र में ‘कुछ छोटे-छोटे हिस्से’ ही बचे हैं जहां बाड़बंदी की जा रही है। शाह ने कहा कि अगले दो साल में हम इन दोनों सीमाओं को पूरी तरह सुरक्षित बना लेंगे।

परेड में सीमा सुरक्षा बल की विभिन्न सीमाओं से चयनित सीमा प्रहरियों की टीम बनाई गई थी, जबकि परेड में 12 पैदल टीम ने मार्च पास्ट किया, जिसमें महिला प्रहरी टुकड़ी, सुसज्जित अधिकारी और सैनिक मुख्य रूप से शामिल थे। इसके अलावे ऊंट टुकड़ी और ऊंट बैंड, घुड़सवार टुकड़ियां, डॉग स्क्वाड और संचार टुकड़ी शामिल थी, जो बल द्वारा बनाई गई तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित कर रही थी। टीएसयू, सेनवॉस्टो, आईसीटी, एयर विंग और बीआईएएटी की झांकियां प्रदर्शित की गईं।
वहीं बंगलादेश की सीमा से सटे पश्चिम बंगाल के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा योग के आश्चर्यजनक कारनामे प्रस्तुत किए गए, बच्चों को बीएसएफ के द्वारा गोद लिया गया गया है। वहीं स्वान डॉग को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मिशन को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया है। इन प्रशिक्षित डॉग के कारनामें का भी प्रदर्शन कराया गया।


मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

गृहमंत्री ने बीएसएफ के उन बहादुर जवानों को जिन्होंने अपने ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य को निभाते हुए शहीद हुए है उनके माता व उनकी पत्नी को वीरता के लिए पुलिस पदक देकर सम्मानित किया। जिसमें जमशेदपुर के रविशंकर दुबे की मां योगमाया देवी, धनबाद से शाहिद इशरेल की मां खैरुन निशा, छतीसगढ़ से टुनेश्वर यादव की पत्नी दीपा यादव, असम से बिपुल बाड़ा की पत्नी दीपा बाड़ा को गलेंट्री अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मियों को उनकी सेवाओं के लिए विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। असाधारण प्रदर्शन के लिए 16 बटालियन बीएसएफ को प्रतिष्ठित जनरल चौधरी ट्रॉफी प्रदान की गई।

वामपंथी उग्रवाद ऑपरेशन के लिए बैनर 142 बटालियन बीएसएफ को प्रदान किया गया और डीजी’ सर्वश्रेष्ठ फील्ड टीम के लिए ट्रॉफी एफजीटी कुपवाड़ा को प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ सीमा प्रबंधन के लिए महाराणा प्रताप ट्रॉफी प्रदान किया गया।खेल और प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए ट्रॉफी फ्रंटियर बीएसएफ जम्मू को प्रदान की गई। अवार्ड व सम्मान कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि ने बल की वार्षिक ‘बॉर्डरमैन’ पत्रिका का भी विमोचन किया।

देश की सुरक्षा पर बोलते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने सीमा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है, जिसमें सीमा सुरक्षा में बीएसएफ की अहम भूमिका रहती है। हमारी सुरक्षा करने में 1900 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं। इनकी कर्तव्य निष्ठा को और सुदृढ करने के लिए मोदी सरकार के 10वर्षों में सीमा सुरक्षा को और अधिक पुख्ता इंतजाम किया गया है। इनके कारण ही आज देश के एक अरब चालीस करोड़ भारतवाशी सुरक्षित है। देश की सुरक्षा, विकास, लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ हमारी सरकार ने किया है। इसके साथ साथ सीमावर्ती गांवों में कल्याणकारी कार्य – रेल, सड़क, दूरसंचार आदि की व्यापक व्यवस्था की गई है, जिससे हमारे जवानों को सीमा पर काफी मदद मिल रही है।

Satyam Jaiswal

छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही भीषण मुठभेड़, IED ब्लास्ट में दो जवान घायल; एक नक्सली ढेर

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।…

2 hours

देवघर में भीषण सड़क हादसा: जमुनिया मोड़ के पास कांवड़ियों की बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 18 की मौत; कई घायल

देवघर: जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में जमुनिया मोड़ के पास गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर…

4 hours

आदित्यपुर:श्री शारदीय रेलवे दुर्गा एवं काली पूजा रेलवे कॉलोनी आदित्यपुर-2 पूजा पुरानी समिति भंग नई गठित

सरायकेला: रेलवे इंस्टिट्यूट आदित्यपुर में मीटिंग कर श्री श्री शारर्दीय रेलवे दुर्गा पूजा एवं काली…

4 hours

अमेरिका के मैनहट्टन में गोलीबारी, पुलिस अधिकारी समेत 4 की मौत; हमलावर भी मारा गया

Midtown Manhattan shooting: अमेरिका के न्यूयॉर्क सीटी के मैनहट्टन में सोमवार, 28 जुलाई की शाम…

5 hours

झारखंड के 13 जिलों में आज भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jharkhand Weather: मंगलवार 29 जुलाई 2025 को राजधानी रांची सहित झारखंड के 13 जिलों में…

6 hours

आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रतिनिधिमंडल ने की डीजीपी से मुलाकात

रांची: रामगढ़ के आफताब अंसारी हत्याकांड को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के…

6 hours