---Advertisement---

ट्रैफिक पुलिस का उपयोग राजस्व उगाही की जगह ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने में लगाया जाय:कृतिवास मंडल

On: January 16, 2024 8:10 AM
---Advertisement---

आजसू जिला सचिव कृतिवास मंडल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा सुझाव

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त मंजूनाथ भांजत्री ने शहर को ट्रैफिक व्यवस्था और प्रबंधन में सुधार लाने के लिए शहर वासियों से सुझाव मांगा था ।जिस पर आजसू पार्टी के पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव श्री कृतिवास मंडल ने अपना सुझाव जिला परिवहन पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के ई-मेल में भेजा है ।श्री कृतिवास मंडल ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सुझाव देकर अनुरोध किया है कि करनडीह में प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक आम जनता और छात्र छात्राओं को जाम में परेशानी का सामना करना पड़ता है जाम से छात्र छात्राओं और आम जनता की सुविधाओ को देखते हुए अविलंब ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय

और ट्राफिक पुलिस का उपयोग राजस्व उगाही करने के बजाय ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में लगाया जाना चाहिए और सभी फुटपाथों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाय ताकि दुर्घटना को टाला जा सके।

प्रायः देखने को मिलता है कि महिलाएं हेलमेट पहन कर अपने परिवार और छोटे-छोटे बच्चों के साथ आना जाना करने के पश्चात भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रोक कर परेशानी किया जाता है।

श्री मंडल ने ये भी सुझाव दिया है कि

परसुडीह में प्रत्येक मंगलवार शुक्रवार और रविवार को हाट/बाजार लगती है ।जिसमें हजारों लोग हाट/ बजार करने के लिए आते हैं जिसके कारण काफी भीड़ भाड़ लगती है और बड़ी गाड़ियां हाईवा, ट्रेक्टर, डंपर का बाजार का दिन भी आने जाने के कारण भीड़ और भी ज्यादा होने के साथ साथ आम जनमानस के साथ भी कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसलिए मंगलवार शुक्रवार और रविवार को परसुडीह हाट बाजार के दिन शाम 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक हाईवा, ट्रेक्टर, डंपर जैसे बड़ी गाड़ियों को आने जाने के लिए जनमानस के हित को देखते हुए रोक लगाने की कष्ट किया जाय।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now