गढ़वा: जिला परिषद की मासिक बैठक संपन्न, जनहित की समस्याओं के त्वरित निष्पादन के दिए गए निर्देश

ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: बुधवार (5 फरवरी 2025) को जिला परिषद की मासिक बैठक जिला परिषद के अध्यक्ष शांति देवी के अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय के सभागार में आहूत की गई। सर्वप्रथम अध्यक्ष, जिला परिषद, गढ़वा शांति देवी एवं उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, गढ़वा पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी, जिसमें पूर्व की कार्यवाही का विभागवार अनुपालन की समीक्षा प्रारम्भ किया गया।

सर्वप्रथम विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान प्रखंड प्रमुख गढ़वा द्वारा ग्राम पंचायत नवादा के सुखवाना में ट्रांसफार्मर खराब होने की की गई शिकायत की समीक्षा की गई जिसमें कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल गढ़वा द्वारा बताया गया कि उक्त शिकायत का निराकरण कर दिया गया है तथा वर्तमान समय में उक्त पंचायत अंतर्गत कहीं भी ट्रांसफार्मर खराब नहीं है तथा विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है। इसी प्रकार प्रखंड प्रमुख डंडा, जिला परिषद सदस्य मेराल (उतरी)एवं जिला परिषद सदस्य चिनिया द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत कुछ ग्रामों/टोलों में बिजली के पोल, तार एवं लाइट आदि सुचारू रूप से बहाल करने की बात कही गई थी, जिसके अनुपालन में कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल गढ़वा द्वारा बताया गया कि छूटे हुए ग्राम, मोहल्ले में तार एवं पोल लगाकर विद्युत आपूर्ति हेतु मुख्यमंत्री उज्ज्वल झारखंड योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री उज्जवल झारखंड योजना के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया जिसमें कहा गया कि गढ़वा जिला के 20 प्रखंडों के 360 ग्रामों के 805 टोला का सर्वेक्षण किया जा चुका है। कुल 14128 घर में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की योजना है। सदन के माध्यम से जिला परिषद सदस्यों ने जिले में हो रहे बालू उठाव के संबंध में शिकायत की तथा विभिन्न स्तर से बालू उठाव में अनियमितता बरते जाने ने की बात कही। साथ ही सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में बालू की कमी के कारण आ रहे कठिनाई के बारे में बताया तथा बालू की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। इस संबंध में जानकारी दी गई कि बालू की उपलब्धता हेतु जिला अंतर्गत कटेगरी- 1 के 20 बालू घाट संचालित हैं जिसका ग्राम पंचायत के मुखिया द्वारा ₹100 प्रति ट्रैक्टर के चालान द्वारा बालू उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है।

सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत चलाए जा रहे सर्वजन पेंशन योजना के मामले भी उठाए गए जिसमें जिला परिषद सदस्य खरौंधी एवं केतार द्वारा बताया गया कि तकरीबन 153 लाभुकों का स्वीकृति मिल जाने के बावजूद भी पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा उक्त सभी लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने की बात कही गई ताकि सभी का भुगतान ससमय सुनिश्चित किया जा सके। शिक्षा विभाग के तहत प्रखंड बिशुनपुरा, गढ़वा, सगमा, धुरकी, मंझीआंव समेत अन्य प्रखंडों के स्कूलों एवं कॉलेज में व्याप्त समस्याओं के बारे में जानकारी दी गई जिसमें पेयजल, शौचालय, स्कूल की चारदिवारी, जर्जर भवनों की मरम्मती, पर्याप्त शिक्षकों की उपलब्धता एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की मांग की गई। साथ ही वैसे शिक्षकगण जिनका आवास स्कूल वाले पंचायत में ही है उनका स्थानांतरण अन्यत्र करने की भी बात कही गई। उक्त सभी समस्याओं का विधिवत समाधान करने हेतु आश्वासन उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा एवं मौके पर उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया गया।

पेयजल एवं स्वच्छता के तहत विभिन्न प्रखंडों में लगाए गए जलमीनार एवं चापानलों के खराब होने की बात से अवगत कराई गई तथा गर्मी के मौसम आने से पूर्व ससमय ठीक कराने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग, भूमि संरक्षण, पशुपालन, मत्स्य, आपूर्ति, समाज कल्याण, कल्याण समेत अन्य विभागों द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताया गया तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं से आच्छादित करने में सहयोग करने हेतु अपील की गई। भवन प्रमंडल विभाग एवं आरईओ द्वारा जिला अंतर्गत कराये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्य यथा- गो-डाउन, स्कूल, वॉच व्यू पॉइंट, हेल्थ सेंटर समेत अन्य परियोजनाओं के बारे में बताई गई। जिला परिषद सदस्यों एवं प्रखंड प्रमुखों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मनरेगा के तहत कराये जा रहे योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत की गई।

उन्होंने बताया कि योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर न होकर सिर्फ कागजों में रह गया है तथा फर्जी निकासी की जा रही है। उक्त मामले के गंभीरता को संज्ञान में लेते हुए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उक्त शिकायतों का जांच करने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी द्वारा डाक बंगला भवन और नगर परिषद गढ़वा मे स्थित पार्क को जिला परिषद गढ़वा को हैंड ओवर करने की मांग की गई। साथ ही जिन कार्यालय में तीन या तीन वर्षों से अधिक समय तक जो भी कर्मचारी व पदाधिकारी पदस्थापित या प्रतिनियुक्त हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से जनहित में स्थानांतरित करने की मांग की गई।

जिला परिषद के उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों व सदस्यगणों के अतिरिक्त उपाध्यक्ष जिला परिषद गढ़वा सत्यनारायण यादव, गढ़वा जिले के विभिन्न जिला परिषद सदस्य, विभिन्न प्रखंड प्रमुख, जिला स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, कर्मचारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

Video thumbnail
दिल्ली एनसीआर यूपी हरियाणा भूकंप के झटके से कांपा, लोग जागे ,घरों से ऐसे भागे!
00:52
Video thumbnail
मंईंयां सम्मान योजना के लाभुकों की होगी होली बल्ले बल्ले, मिलेंगे 7500 रुपए!मंत्री चमरा लिंडा बोले.!
02:48
Video thumbnail
नई दिल्ली हादसे पर बोले लालू कुंभ फालतू, रेलवे फैलियर, रेल मंत्री को! और देखे क्या कहा!
01:34
Video thumbnail
परसुडीह: डंपर के धक्के से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत, लोगों का रोड जाम, एसपी डीसी को बुलाने की मांग
02:39
Video thumbnail
सामूहिक विवाह: GARHWA में जनसहयोग से बनेगा यादगार आयोजन, आम जनता की मांग
05:19
Video thumbnail
CBSE 10 वीं /12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से,देखें जारी गाइडलाइन,वरना पछताएंगे,सोशल मीडिया पर.!
02:32
Video thumbnail
शब ए बारात के चलते जैक ने 14 फरवरी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा स्थगित की, जानें होगी कब!
00:54
Video thumbnail
इतिहास रचने को तैयार गढ़वा: 351 बेटियों का सामूहिक विवाह समारोह में आएगी कल्पना..?
04:03
Video thumbnail
महुआ गली में पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य के साथ मनी ब तिलका मांझी की जयंती देखें सांस्कृतिक नृत्य
02:33
Video thumbnail
विवाहिता से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ़्तार, तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर करता था शोषण
01:27
spot_img
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles