गढ़वा: बुधवार (5 फरवरी 2025) को जिला परिषद की मासिक बैठक जिला परिषद के अध्यक्ष शांति देवी के अध्यक्षता में जिला परिषद कार्यालय के सभागार में आहूत की गई। सर्वप्रथम अध्यक्ष, जिला परिषद, गढ़वा शांति देवी एवं उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, गढ़वा पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी, जिसमें पूर्व की कार्यवाही का विभागवार अनुपालन की समीक्षा प्रारम्भ किया गया।
