---Advertisement---

गढ़वा: स्वास्थ्य एवं शिक्षा में आवश्यक सुधार के लिए विभाग के पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश

On: April 30, 2025 4:29 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिला परिषद उपाध्यक्ष -सह- सभापति, स्वास्थ्य शिक्षा समिति, गढ़वा, सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में स्थाई समिति की समीक्षा बैठक संपन्न की गई। बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक सुधार करने हेतु सुझाव एवं निर्देश दिए गए।

समीक्षात्मक बैठक के दौरान सर्वप्रथम पूर्व में किए गए बैठक के कार्यवाही के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। सभापति, स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति जिला परिषद गढ़वा श्री यादव द्वारा सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार से जिला अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्रों की संख्या, उनमें कार्यरत चिकित्सकों की संख्या एवं अस्पतालों में दवा की उपलब्धता की स्थिति आदि के बारे में पूछी गई। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा के द्वारा समिति के सभी सदस्यों को यह बताते हुए आश्वस्त किया गया कि जिला में स्वास्थ्य क्षेत्र में उपलब्ध संसाधन का पूर्ण रूप से उपयोग किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार चिकित्सक एवं कर्मी तथा एम्बुलेंस को विभिन्न स्वास्थ्य उप केन्द्रों में भेजा जाता है।

उन्होंने बताया कि जिला में चल रहे कार्यक्रम का विस्तृत विवरणी सभी सदस्यों को प्रतिवेदन के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है। बैठक के दौरान सभापति श्री यादव द्वारा सगमा, धुरकी एवं केतार में एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गढ़वा पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी कैशर रजा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज को निर्देश दिया गया कि शिक्षा विभाग से जो भी नया योजना/कार्यक्रम संचालित होता है, उसकी जानकारी समिति के सभी सदस्यों को आवश्यक रूप दिया जाय। सभापति द्वारा कहा गया कि जिलान्तर्गत जितने भी विद्यालय हैं, जहाँ पर छात्रों की संख्या अधिक है और शिक्षकों की संख्या कम है, वैसे विद्यालयों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति किया जाय। सभी अधूरे पड़े विद्यालय भवनों को शीघ्र पूर्ण कराने एवं सड़क किनारे स्थित विद्यालयों के चारदीवारी का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया ताकि बच्चें सड़क दुर्घटना जैसे हालातों से बच सकें।

उक्त समीक्षात्मक बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश समेत विभिन्न जिला परिषद सदस्य गण मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now