---Advertisement---

गुमला: उपायुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा, लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश

On: June 6, 2025 5:15 PM
---Advertisement---

गुमला: समेकित जनजाति विकास अभिकरण, कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने सभी योजनाओं की प्रगति की बारीकी से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय निर्माण कार्यों में भूमि विवादों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर प्रखंड स्तर पर ही किया जाए, ताकि निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरे हो सकें। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की प्रगति में तेजी लाने और नियमित फील्ड विज़िट कर भौतिक प्रगति की निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में निम्नलिखित प्रमुख बिंदुओं पर समीक्षा की गई:

छात्रवृत्ति वितरण

आवासीय विद्यालयों एवं कल्याण छात्रावासों की मरम्मति, जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त कक्षों का निर्माण

50 शैय्या अल्पसंख्यक छात्रावासों के निर्माण

अनुसूचित जनजाति छात्रावासों के रखरखाव

CCD योजना एवं SCA to TSP से जुड़े कार्य

आदिवासी संस्कृति कला केंद्र भवन निर्माण

ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना

PMJVK (MSDP), Capital Expenditure योजनाओं के अंतर्गत कार्य

इसके अतिरिक्त, कब्रिस्तान, सरना-मसना घेराबंदी, धुमकुडिया भवन निर्माण, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, शहीद ग्राम विकास योजना, बिरसा आवास, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, वनाधिकार अधिनियम, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, साइकिल वितरण, PM-JANMAN और PMAAGY योजना से संबंधित अद्यतन रिपोर्टों की समीक्षा की गई।

बैठक के अंत में उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी योजनाओं को पूर्ण करते हुए जनहित को सर्वोपरि रखा जाए।

इस समीक्षा बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी समेत कल्याण विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now