ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: जिला परिषद गढ़वा अंतर्गत कृषि एवं उद्योग समिति के सभापति शंभू राम की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उप विकास आयुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि एवं उद्योग समिति की समीक्षात्मक बैठक संपन्न की गई।

उक्त बैठक में कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, गव्य विकास, पशुपालन, बाजार समिति, बैंक एवं भूमि संरक्षण आदि विभागों की समीक्षा करते हुए कृषकों के लिए संचालित किए जाने वाले विभिन्न योजनाओं का लाभ कृषकों को जमीनी स्तर पर पहुंचाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा समेत जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, एलडीएम पनन सचिव बाजार समिति गढ़वा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, विभिन्न जिला परिषद सदस्य एवं माननीय सांसद प्रतिनिधि पलामू लोकसभा क्षेत्र आदि उपस्थित थे।