---Advertisement---

गढ़वा में 108 एम्बुलेंस सेवा में सुधार के लिए उपायुक्त सख्त, सभी एसडीओ को 15 अगस्त तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश

On: August 2, 2025 8:16 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा को शीघ्र बहाल कर आम नागरिकों को निर्बाध आपात चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने त्वरित एवं सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने गढ़वा, नगर उंटारी और रंका के अनुमंडल पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में 108 एम्बुलेंस सेवाओं की वस्तुस्थिति का गहन निरीक्षण कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।

यह निर्देश झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज तिवारी द्वारा उपायुक्त को सौंपे गए आवेदन के आलोक में दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि गढ़वा जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा का संचालन ‘सम्मान फाउंडेशन’, पटना द्वारा ठीक से नहीं किया जा रहा है। विशेष रूप से संस्था के जिला प्रबंधक मोहम्मद शमशाद आलम के अनुचित कृत्यों के कारण सेवा बाधित हो रही है, जिससे आम नागरिकों को आपात स्थिति में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इस गंभीर विषय को देखते हुए उपायुक्त श्री यादव ने तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया है कि वे असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जॉन एफ कैनेडी से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में परिचालित सभी 108 एम्बुलेंस की अद्यतन स्थिति (जैसे कुल संख्या, चालू/खराब एम्बुलेंस की संख्या आदि) की रिपोर्ट तैयार करें। विशेष रूप से खराब पड़ी एम्बुलेंसों को अविलंब दुरुस्त कर सेवा में बहाल करने की जिम्मेवारी तय की गई है। प्रत्येक एसडीओ को 15 अगस्त, 2025 तक अपना सुस्पष्ट मंतव्य सहित विस्तृत प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है।

उपायुक्त श्री यादव ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि एम्बुलेंस सेवा से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत के लिए वे सीधे अपने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी से संपर्क करें। जिला प्रशासन नागरिकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और आपात सेवाओं की सुचारु उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव कदम उठाया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now