---Advertisement---

तमिलनाडु विधानसभा में राष्ट्रगान का अपमान, नाराज राज्यपाल ने छोड़ा सदन

On: January 7, 2025 5:42 AM
---Advertisement---

TamilNadu: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि विधानसभा सत्र के दौरान राष्ट्रगान के कथित अपमान से नाराज हो गए और विधानसभा सत्र को बिना संबोधित किए ही सदन से चले गए। तमिलनाडु विधानसभा का शीतकालीन सत्र का कल पहला दिन था। राजभवन द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक राज्यपाल के विधानसभा पहुंचने पर राष्ट्रगान के बजाय केवल राज्य गान ‘तमिल ताई वज़्थु’ गाया गया। जिसके बाद राज्यपाल रवि ‘संविधान और राष्ट्रगान’ के अनादर के कारण संबोधन दिए बिना ही सदन से चले गए।

उधर, डीएमके ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने रवि के कार्यों को ‘बचकानी’ कहकर आलोचना की और उन पर लोगों, चुनी हुई सरकार और विधानसभा का अपमान करने का आरोप लगाया है।

घटना के बाद राज्यपाल आरएन रवि ने विधानसभा में 3 मिनट के अंदर ही अभिभाषण पढ़े बिना ही सदन छोड़ दिया। उनका कहना था कि जब राष्ट्रगान को गाने की अनुमति नहीं दी गई तो उन्हें उस माहौल में रहना उचित नहीं लगा। उनके इस कदम ने विधानसभा सत्र को अचानक राजनीतिक विवाद में बदल दिया। राज्यपाल का ये विरोधाभासपूर्ण कदम तमिलनाडु की राजनीति में नए सवाल उठा रहा है।

बता दें कि विधानसभा या संसद सत्र शुरू होने के बाद राष्ट्रगान गाया जाता है। हालांकि ये केवल एक परंपरा है। राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण होता है। जिसके बाद औपचारिक रूप से सत्र की शुरुआत की जाती है। लेकिन कुछ सालों से डीएमके इस परंपरा को खत्म करने में लगी है। सत्र के शुरूआत में राष्ट्रगान के बजाए राज्यगीत बजाया जा रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now