अभय मांझी
लातेहार: मनिका प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटलौंग पंचायत एवं जूंगूर पंचायत में एसबीआई फाउंडेशन और सपोर्ट संस्था द्वारा संचालित एसबीआई ग्राम सेवा परियोजना के तहत दोनों पंचायतों का समेकित विकास किया जा रहा है।
इस संबंध में एसबीआई फाउंडेशन के ग्राम सेवा समन्वयक श्री सिद्धलिंगेश ने बताया कि फाउंडेशन ने मनिका प्रखंड के मटलौंग और जूंगूर पंचायत को गोद लिया है। परियोजना का मुख्य उद्देश्य गांवों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है।

संस्था द्वारा विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है। स्कूलों में कंप्यूटर लैब, स्मार्ट क्लास, सोलर सिस्टम, गर्ल्स कॉमन रूम, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था की गई है। बच्चों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए विद्यालयों का कंप्यूटराइजेशन किया जा रहा है।
जूंगूर पंचायत में ग्राम सेवा केंद्र की स्थापना की गई है, जहां ग्रामीणों को निशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरने, जेरॉक्स और लैमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं, आधुनिक कृषि और आजीविका से संबंधित जानकारी भी निशुल्क दी जाती है।
गांव में कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर की व्यवस्था की गई है, जहां बच्चों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। इसके अलावा लांस नायक अल्बर्ट एक्का यूथ ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से युवाओं को सेना में भर्ती के लिए निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
आंगनबाड़ी केंद्रों का नवनीकरण किया गया है तथा दोनों पंचायतों में 55 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत मुफ्त इलाज के लिए डॉक्टर, नर्स और संजीवनी एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। पशुओं के इलाज के लिए शालिहोत्रा वाहन के माध्यम से डॉक्टर और एआई तकनीशियन द्वारा डोर-टू-डोर सेवा दी जा रही है।
गांवों की स्वच्छता के लिए स्वच्छता सारथी वाहन चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से सूखा और गीला कचरा अलग-अलग संग्रह कर सुरक्षित स्थान पर निस्तारित किया जा रहा है। इसके अलावा छात्राओं के बीच साइकिल वितरण भी किया गया।
सपोर्ट संस्था के सचिव डॉ. बी.एस. गुप्ता ने बताया कि एसबीआई फाउंडेशन एवं सपोर्ट संस्था द्वारा गांवों के विकास के लिए इसी तरह के कई जनहितकारी कार्य निरंतर किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर एसबीआई फाउंडेशन के ग्राम सेवा समन्वयक श्री सिद्धलिंगेश, सपोर्ट संस्था के सचिव डॉ. बी.एस. गुप्ता, एसपीएम सपोर्ट अभिषेक शंकर, प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार, फील्ड ऑफिसर दिलीप रजक, राजीव रंजन, कंप्यूटर शिक्षिका प्रिया महिमा, ग्राम सेवक विकास प्रसाद, रवि कुमार सिंह, पंचम सिंह, हरिहर सिंह, द्वारिका उरांव, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मटलौंग के प्रधानाध्यापक संजय कुमार यादव, सहायक शिक्षक दीपक कुमार गुप्ता, तप नारायण राम, रामलखन राम, आदर्श पाल, तेतर सिंह, अनिल कुमार रजक, लिपिक एडलिनरोश टोपो सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।














