---Advertisement---

मझिआंव: आर.के. पब्लिक स्कूल में अंतर-सदनीय सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन

On: August 20, 2025 11:04 AM
---Advertisement---

मझिआंव: आर.के. पब्लिक स्कूल, उचरी,मझिआंव में आज नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए अंतर-सदनीय सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में सुलेख कौशल का प्रदर्शन करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।


प्रतियोगिता में आयु-उपयुक्त विषय रखे गए थे, जिनका उद्देश्य लेखन के मूलभूत कौशल को प्रोत्साहित करना था। नर्सरी से एल.के.जी तक के छात्रों ने अंग्रेजी और हिंदी वर्णमाला पर ध्यान केंद्रित किया, जबकि यू.के.जी के छात्रों ने दोनों भाषाओं में दस दो अक्षर वाले शब्द लिखकर अपनी क्षमताओं को निखारा। कक्षा 1 से 10 तक के बड़े छात्रों को अपनी स्कूल डायरी से स्कूल की प्रार्थना और शपथ की प्रतिलिपि बनाने का कार्य सौंपा गया था, जिसमें सटीकता और स्वच्छता पर जोर दिया गया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य, श्री के.आर. झा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अच्छी लिखावट के गहन महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि लिखावट व्यक्ति के व्यक्तित्व का प्रतिबिंब है और छात्रों को अपनी लिखावट में लगातार सुधार करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री झा ने यह भी कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं लिखावट कौशल को निखारने में सहायक होती हैं।
प्रसिद्ध शिक्षाविद् और विद्यालय के निदेशक, श्री अलख नाथ पांडे ने प्रतियोगिता के आयोजन की पहल की सराहना की। उन्होंने इस प्रयास के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की और ऐसे मूल्यवान आयोजनों की निरंतर सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

प्रतियोगिता में सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित थे, जिससे युवा सुलेखकों के लिए एक सहायक और उत्साहजनक माहौल बना।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now