रांची : रांची विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 8 से 11 सितंबर तक एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम सिमडेगा में आयोजित अंतर महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता के महिला और पुरुष वर्ग का सोमवार को फाइनल मुकाबला खेला गया ꫰ पुरुष वर्ग में बिरसा कॉलेज खूंटी एवं महिला वर्ग में एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची विजेता बना ꫰ पुरुष वर्ग का फाइनल मैच बिरसा कॉलेज खूंटी और कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के बीच खेला गया ꫰ इसमें बिरसा कॉलेज खूंटी ने 7-1 से जीत हासिल की ꫰ महिला वर्ग का फाइनल मैच एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची और बिरसा कॉलेज खूंटी के बीच खेला गया, जिसमें को एसएस मेमोरियल कॉलेज रांची 5-0 से जीत हासिल कर चैंपियन बनी ꫰