International Yoga Day 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पीएम नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर योगाभ्यास किया। इसके अलावा राष्ट्रपति, सेना के जवान, स्कूली बच्चों, तमाम केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों, मुख्यमंत्रियों और गणमान्य नागरिकों ने देशभर के अलग-अलग स्थानों पर योग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
राष्ट्रपति भवन ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के भाग लेने के बाद कुछ तस्वीरें साझा कीं।


वहीं पीएम मोदी ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में लोगों के साथ योग किया। योग करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने देश और दुनिया के लोगों को शुभकामनाएं दीं।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने योग किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आमजन और पर्यटकों के साथ पिथौरागढ़ स्थित आदि कैलाश के समीप योग किया।
देश के भावी सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी और अन्य सैनिकों-पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के करिअप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित योगाभ्यास सत्र में शिरकत की।
पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना के जवानों ने किया योग
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन परिसर में योग सत्र का नेतृत्व किया।
