---Advertisement---

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शेफ निशांत चौबे ने सुदेश महतो को भेंट की अपनी पुस्तक “स्टे विद इंडस”

On: March 19, 2025 3:41 AM
---Advertisement---

रांची: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सेलिब्रिटी शेफ निशांत चौबे ने झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात कर अपनी लिखी पुस्तक “स्टे विद इंडस” भेंट की। यह पुस्तक भारत में खान-पान और विभिन्न व्यंजनों के विकास पर केंद्रित है।

शेफ निशांत चौबे को मिशेलीन स्टार से सम्मानित किया गया है, जो वैश्विक स्तर पर किसी भी शेफ के लिए सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है। वर्तमान में वे अमेरिका, बैंकॉक, टोक्यो और सिंगापुर के कई प्रतिष्ठित रेस्तरां से जुड़े हुए हैं।

इसके अलावा, उन्होंने जयपुर में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स के लिए विशेष मेनू क्यूरेट किया था। उनके इस योगदान को भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now