---Advertisement---

अवैध खनन घोटाला:ED की झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार अभिषेक मिश्रा से पूछताछ शुरू,दो दिनों में दो और तलब

On: March 18, 2024 8:07 AM
---Advertisement---

रांची :कथित अवैध खनन के मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू रांची स्थित ईडी कार्यालय में एजेंसी के अधिकारी पूछताछ में जुट गए हैं वहीं कई ब्यूरोक्रेट और राजनीतिक नेता ईडी की रडार पर है। जिनसे भी पूछताछ के लिए केंद्रीय एजेंसी के सवालों के साथ तैयार रहने की खबर है।

खबरों के मुताबिक कथित अवैध खनन के मामले में ही हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा व आइएएस अधिकारी अविनाश कुमार की पत्नी प्रीति कुमार से भी पूछताछ होगी। जिन्हें समन कर दिया गया है।इनसे क्रमश: 19 और 20 मार्च को ईडी पूछताछ करेगी।

बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम हेमंत के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद ईडी संभावित सवालों का जवाब देने के लिए एक बैग के साथ रांची स्थित जोनल ईडी ऑफिस पहुंच गए हैं और उनसे पूछताछ शुरू हो गई है।

गौरतलब हो कि बीते दिनों अभिषेक के ठिकाने पर छापामारी के दौरान (ED raid) ई़डी ने डिजिटल उपकरण व दस्तावेज जब्त किए थे। साथ ही जांच के क्रम में मिले अन्य दस्तावेज के आधार पर ईडी अपनी जांच व कार्रवाई तेजी से कर रही है।साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध पत्थर खनन मामले में हटिया के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने बड़हरवा टाेल प्लाजा टेंडर विवाद में बड़हरवा में दर्ज कांड में महज 24 घंटे के भीतर सुपरविजन कर दिया था और आरोपित मंत्री आलमगीर आलम, तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को क्लीन चिट दे दी थी। डीएसपी पीके मिश्रा पर रिम्स में न्यायिक हिरासत में इलाजरत रहने के दौरान अवैध खनन के आरोपित पंकज मिश्रा से मुलाकात करने का भी आरोप लगा था।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now