सिल्ली :- श्री धर्मस्थला मंजूनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान सिल्ली राँची में 30 दिवसीय(LMV Owner Driver) चार पहिया वाहन चालक प्रशिक्षण के लिए 13•10•2025 दिन सोमवार को साक्षात्कार होने वाला है। इच्छुक बेरोजगार युवक एंव महिलाएं जिनका उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है तथा वे प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार करना चाहते हैं। वे संस्थान कार्यालय मे संपर्क कर अपना नामांकन करा सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूर्णतःनिःशुल्क होगा। प्रशिक्षण के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड,शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक,महिला समूह कोड आदि प्रमाण पत्र की आवश्कता है।
रूडसेट संस्थान सिल्ली में निःशुल्क चार पहिया वाहन चालक प्रशिक्षण के लिए साक्षात्कार









