जमशेदपुर: गोलमुरी उत्कल समाज उच्च विद्यालय कक्षा 9 में दाखिला लिए नए विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों, अध्यापिकाओं एवं समाज के पदाधिकारियों ,कार्यकारिणी सदस्यों के संग औपचारिक बैठक के माध्यम से विद्यार्थियों को शिष्टाचार, अनुशासन, स्वच्छता विद्यालय की नियमावली के अनुरूप किस प्रकार अपनी कर्तव्य का पालन करेंगे।
उस विषय पर परिचर्चा के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इस बैठक में कक्षा 9 के 100 विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही बच्चों के द्वारा किसी भी परिस्थिति में अनुशासन बनाए रखने की प्रतिज्ञा ली गई।