---Advertisement---

बिशुनपुरा: पीएम किसान योजना में अनियमितता की शिकायत के बाद हुई जांच

On: May 9, 2025 12:46 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में दिनांक 9 मई दिन शुक्रवार को कृषि निदेशक झारखण्ड सरकार रांची के निर्देशानुसार पीएम किसान योजना में हुए अनियमितता की शिकायत की जांच हेतु गढ़वा उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जांच दल द्वारा फर्जी किसानों की जांच की गई।

जिला कृषि पदाधिकारी ने क्या कहा


जांच कर्ता जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि हमलोग अभी यहां पीएम किसान योजना की प्राप्त शिकायत की जांच करने आए थे। जिसमें देखा गया कि प्रखंड के कई गांव के पते पर दूसरे प्रखंड जिले सहित दूसरे राज्य के फर्जी किसान लाभ ले रहे हैं। जिनसे फोन पर सम्पर्क करने पर पता चला कि कई लाभुक यहां से बाहर के रहने वाले पाए गए। जिसमे बिशुनपुरा अंचल के पता पर पंजीकरण कराकर पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे थे। उन्हें नीलाम पत्र जारी कर वसूली किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ लाभुक अंचल क्षेत्र के रहते हुए भी बाहर जाकर दूसरे जगह का पता बदल लिए हैं जो यहां गलत साबित हो रहा है। जिसे ग्राम स्तर पर जांच कर चिन्हित किया जाएगा। वहीं आपको बताते चलें कि पीएम किसान योजना में फर्जी किसानों की शिकायत बिशुनपुरा जिला परिसद सदस्य शम्भू राम चंद्रवंशी द्वारा किया गया था। जिसमे पूर्व सीओ संदीप कुमार मधेशिया पर आरोप लगाया गया है। जिसमे लगभग 8 महीने के कार्यकाल में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी संदीप मधेशिया के कार्यकाल में लगभग 7 हजार किसानों के फर्जी पंजीकरण किया गया था। जिसमे जल्दबाजी में लगभग 6548 अयोग्य किसान सहित यहां के योग्य किसानों का भी पीएम किसान योजना से वंचित कर दिया गया है।

बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ने क्या कहा

वहीं इस विषय में बिशुनपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वैसे अयोग्य लाभुक जिनके खाते में पीएम किसान योजना की राशि गई है। उन्हें चिन्हित कर सर्टिफिकेट केस की कार्रवाई आरम्भ की जा रही है। वहीं जिन योग्य लाभुकों का नाम सूची से हटा दिया गया था। उन सभी से आवेदन प्राप्त कर लिया गया है तथा इसकी जांच कर पुनः पीएम किसान योजना से जोड़ने हेतु अनुशंसा की जाएगी।

मौके पर उक्त सहित डीआईओ राधे गोविंद ठाकुर, चंद्रशेखर पटेल उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now