शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम के दर्शन हर सनातनी की वर्षो पुरानी यह अभिलाषा 22 जनवरी को पूरी होने जा रही है। जिसको लेकर सिर्फ अयोध्या ही नही,बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। हर कोई इस अविस्मरणीय पल का साक्षी बनने को उत्सुक दिखाई दे रहा है।श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में रविवार को बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की टोली ढोल नगाड़े के साथ पूरे शहर का भ्रमण कर घर-घर जाकर अयोध्या नगरी से आए पूजित अक्षत का वितरण करने और निमंत्रण देने का काम शुरू किया। आम लोगों को आमंत्रित करने के लिए अक्षत के साथ श्री राम का चित्र एवं निमंत्रण पत्रक वितरण कर न्योता दिया।

इस दौरान कार्यकर्ताओं की टोली जय श्री राम, जय हनुमान,हर घर भगवा छाएगा राम राज फिर आएगा आदि के गर्मजोशी के साथ जयकारी लगाते हुए चल रहे थे। कार्यकर्ताओं की टोली ने बंशीधर मंदिर प्रांगण से निकलकर मुख्य बाजार होते हुए अहिपुरवा मोड़, हेन्हों मोड़, हनुमान चौक से स्टेशन रोड, जंगीपुर, धमनी आदि का भ्रमण किया।
इस अवसर पर विहिप के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप देव व श्री बंशीधर नगर प्रखंड अध्यक्ष गौरव पांडेय ने बताया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पहली जनवरी से 15 जनवरी तक हर घर घर में अक्षत कलश के साथ आमंत्रण पत्र पहुंचाने का संकल्प लिया गया इसके लिए अयोध्या से आए अक्षत कलश के पीले चावलों को द्वार-द्वार पर रखा जा रहा है। 22 जनवरी को अपने अपने घर में पांच दीपक अवश्य जलाने एवं पूजा पाठ कर सनातनी का परिचय देने की अपील की जा रही है। साथ ही राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की जा रही है।
