---Advertisement---

21 मार्च से होगी IPL 2025 की शुरूआत, इस शहर में खेला जाएगा फाइनल

On: January 28, 2025 3:31 AM
---Advertisement---

IPL 2025: आईपीएल (IPL) 2025 की शुरुआत 21 मार्च से ही होगी। इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल ने आईपीएल 2025 के शुरू होने की तारीख की पुष्टि कर दी है। अरुण धूमल ने हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में संसद खेल महाकुंभ के तीसरे सीजन के आगाज के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आईपीएल के इस सीजन में कोई नया इनोवेशन नहीं किया जाएगा। उसके बावजूद भी यह सीजन पिछले सीजन के कहीं बेहतर होगा। अरुण धूमल ने मीडिया एजेंसी से बात से कहा कि आईपीएल मार्च में शुरू होगा। जिसका शुरुआत 21 मार्च से किया जाएगा। कुछ दिनों में आईपीएल 2025 का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। इस दौरान नियमों में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

आईपीएल (IPL) 2025 का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट का पहला और अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं, महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत सात फरवरी से होगी जिसका फाइनल मैच दो मार्च को खेला जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now