ख़बर को शेयर करें।

IPL Final 2025, RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के रूप में नया विजेता मिल गया है। आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब को अपने नाम कर लिया। आरसीबी को 17 साल बाद खिताबी खुशी मिली है। फाइनल मुकाबले में टॉस हारने के बाद आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में 184 रन ही बना सकी।

आरसीबी जब पहली आईपीएल ट्रॉफी जीतने की ओर बढ़ रही थी तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के खुशी के आंसू छलक आए। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी का हिस्सा हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इससे पहले तीन बार और फाइनल खेल चुकी हं। 2009 में डेक्कन चार्जर्स, 2011 में चेन्नई सुपरकिंग्स, 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद से फाइनल हारने के बाद आखिरकार 2025 में आरसीबी ने इतिहास रच दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श आरसीबी ने नौ विकेट पर 190 रन बनाए‌। विराट कोहली ने 43 रन, फिल साल्ट ने 16 रन, मयंक अग्रवाल ने 24, रजत पाटीदार ने 26 और लियाम लिविंगस्टोन ने 15 गेंद में 25 रन की तेज पारी खेली। पंजाब के लिए काइल जैमीसन और अर्शदीप ने तीन-तीन विकेट लिए। उमरजई, विजयकुमार और यजुर्वेद चहल को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के ओपनर प्रयांश आर्या ने फाइनल में आरसीबी के खिलाफ 24 रन की पारी खेली और वो जोश हेजलवुड का शिकार बने। प्रभसिमरन सिंह ने 26 रन की पारी खेली और क्रुणाल की गेंद पर कैच आउट हो गए। कप्तान श्रेयस अय्यर एक रन बनाकर आउट हुए जबकि जोश इंगलिश 39 रन पर पवेलियन लौट गए। शशांक सिंह ने 61 रन की नाबाद पारी खेली और खूब संघर्ष किया, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए। आरसीबी के लिए इस मैच में भुवनेश्वर और क्रुणाल पंड्या ने 2-2 विकेट लिए।

पंजाब के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लेने वाले क्रुणाल पंड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। इस सीजन में साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और पर्पल कैप विनर रहे। उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए। जबकि पर्पल कैप विनर प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लेकर ये मुकाम हासिल किया।