---Advertisement---

इस्माइल हानियेह की मौत से भड़का ईरान, सुप्रीम लीडर खामनेई ने दिया इजरायल पर हमले का आदेश

On: August 1, 2024 6:35 AM
---Advertisement---

Tel Aviv: आतंकी संगठन हमास के चीफ इस्माइल हानियेह की हत्या के बाद ईरान भड़क गया है। उसने इजरायल पर सीधा हमला करने का आदेश दे दिया है। तेहरान में हमास के नेता इस्माइल हानियेह की हत्या के तुरंत बाद ईरान के सर्वोच्च लीडर अली खामनेई ने उनके खून का बदला लेने की बात कही थी। आदेश के बारे में जानकारी रखने वाले तीन ईरानी अधिकारियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ को बताया कि खामेनेई ने बुधवार सुबह ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में यह आदेश दिया। ईरान में हनियेह की हत्या की घोषणा के तुरंत बाद ईरान ने इसका बदला लेने का अपना इरादा जताया।

ईरानी अधिकारियों कहा कि ईरान इजराइल के घेराव के लिए अपने सहयोगियों से भी बातचीत कर रहा है। ईरान यमन, सीरिया और इराक सहित अपने अन्य सहयोगियों से संपर्क में है। इस बातचीत का उद्देश्य इजराइल पर चौतरफा हमले की तैयारी माना जा रहा है। इसके अलावा लेबनान का हिजबुल्लाह भी हमले में शामिल रहेगा, जो पिछली बार बाहर था। क्योंकि इजरायल ने उसके भी सबसे वरिष्ठ कमांडर फुआद शुकर को ढेर कर दिया है। ऐसे में पहली बार अपनी कुछ सबसे सटीक मिसाइलों को वह इजरायल के खिलाफ लॉन्च कर सकता है।

वहीं इजरायल ने हमास के नेता इस्माइल हनिया की हत्या के आरोप को न तो कबूल किया है और न ही इससे इनकार किया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनके देश पर किसी भी तरह का कोई हमला हुआ तो भारी कीमत चुकानी होगी। इजराइल का अपने दुश्मनों को चुन-चुनकर मारने का इतिहास काफी पुराना है। ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट से लेकर सैन्य कमांडरों तक वो विदेश में अपने दुश्मनों का खात्मा कर चुका है। यहां तक कि हमास चीफ इस्माइल हानियेह भी जब ईरान दौरे पर थे, तभी उन पर अटैक हुआ।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now