---Advertisement---

ठप हुई IRCTC की सर्विस, नहीं बुक हो रहे टिकट; लाखों रेल यात्री परेशान

On: October 17, 2025 11:25 AM
---Advertisement---

IRCTC Down: दिवाली से पहले लाखों लोग अपने घर जाने की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन रेलवे टिकट बुकिंग करने वालों के लिए शुक्रवार (17 अक्टूबर) की सुबह परेशानी भरी रही। दरअसल, IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप अचानक ठप हो गई। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म सुबह करीब 10:40 बजे से अस्थायी रूप से काम करना बंद कर दिया, ठीक उस वक्त जब तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने वाली थी।

सामान्य दिनों में AC क्लास की तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास की बुकिंग 11 बजे शुरू होती है। लेकिन आज जब लाखों यूजर्स एक साथ लॉगिन करने की कोशिश कर रहे थे, तभी वेबसाइट और ऐप दोनों ने काम करना बंद कर दिया। इसके चलते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी।

यूजर्स के मुताबिक, वेबसाइट पर “Service Temporarily Unavailable” का मैसेज दिख रहा है। वहीं, मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने की कोशिश करने पर भी “Something Went Wrong” जैसी एरर स्क्रीन आ रही है।

हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने इसे सर्वर ओवरलोड की समस्या बताया है और कहा है कि तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है। जल्द ही सेवा बहाल कर दी जाएगी।

गौरतलब है कि दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए लाखों लोग अपने घरों की ओर लौटने के लिए टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वेबसाइट के डाउन होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now