IRCTC Down: दिवाली से पहले लाखों लोग अपने घर जाने की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन रेलवे टिकट बुकिंग करने वालों के लिए शुक्रवार (17 अक्टूबर) की सुबह परेशानी भरी रही। दरअसल, IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप अचानक ठप हो गई। बताया जा रहा है कि प्लेटफॉर्म सुबह करीब 10:40 बजे से अस्थायी रूप से काम करना बंद कर दिया, ठीक उस वक्त जब तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने वाली थी।
सामान्य दिनों में AC क्लास की तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास की बुकिंग 11 बजे शुरू होती है। लेकिन आज जब लाखों यूजर्स एक साथ लॉगिन करने की कोशिश कर रहे थे, तभी वेबसाइट और ऐप दोनों ने काम करना बंद कर दिया। इसके चलते यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी।
यूजर्स के मुताबिक, वेबसाइट पर “Service Temporarily Unavailable” का मैसेज दिख रहा है। वहीं, मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने की कोशिश करने पर भी “Something Went Wrong” जैसी एरर स्क्रीन आ रही है।
हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने इसे सर्वर ओवरलोड की समस्या बताया है और कहा है कि तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है। जल्द ही सेवा बहाल कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए लाखों लोग अपने घरों की ओर लौटने के लिए टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वेबसाइट के डाउन होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ठप हुई IRCTC की सर्विस, नहीं बुक हो रहे टिकट; लाखों रेल यात्री परेशान











