---Advertisement---

IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप फिर हुई डाउन, नहीं बुक हो पा रही टिकट; लोग हुए परेशान

On: October 25, 2025 12:36 PM
---Advertisement---

IRCTC Website- App Down: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप को आज सुबह कुछ समय के लिए तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे हजारों यूजर्स को तत्काल टिकट बुक करने में भारी परेशानी हुई। यात्रियों ने कई बार प्रयास किया, लेकिन वेबसाइट और ऐप दोनों पर लॉगिन या बुकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।

यह समस्या तत्काल टिकट बुकिंग स्लॉट के समय यानी सुबह 10 बजे (एसी कोच के लिए) और 11 बजे (स्लीपर क्लास के लिए) के दौरान सामने आई, जब बुकिंग का सबसे अधिक दबाव रहता है।

दीवाली से कुछ दिन पहले भी इसी तरह की समस्या देखी गई थी, जब वेबसाइट ओवरलोड के कारण क्रैश हो गई थी। लगातार बढ़ती यूजर ट्रैफिक और सर्वर लोड को देखते हुए यात्रियों का कहना है कि IRCTC को अपने सर्वर सिस्टम को और मज़बूत करने की जरूरत है ताकि पीक समय पर वेबसाइट डाउन न हो।

रेल मंत्रालय या IRCTC की ओर से फिलहाल इस डाउनटाइम को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की समस्या सर्वर ओवरलोड या नेटवर्क ट्रैफिक स्पाइक के कारण हो सकती है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें या IRCTC मोबाइल ऐप को अपडेट करके लॉगिन करें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now