IRCTC Website- App Down: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट और मोबाइल ऐप को आज सुबह कुछ समय के लिए तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा, जिससे हजारों यूजर्स को तत्काल टिकट बुक करने में भारी परेशानी हुई। यात्रियों ने कई बार प्रयास किया, लेकिन वेबसाइट और ऐप दोनों पर लॉगिन या बुकिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।
यह समस्या तत्काल टिकट बुकिंग स्लॉट के समय यानी सुबह 10 बजे (एसी कोच के लिए) और 11 बजे (स्लीपर क्लास के लिए) के दौरान सामने आई, जब बुकिंग का सबसे अधिक दबाव रहता है।
दीवाली से कुछ दिन पहले भी इसी तरह की समस्या देखी गई थी, जब वेबसाइट ओवरलोड के कारण क्रैश हो गई थी। लगातार बढ़ती यूजर ट्रैफिक और सर्वर लोड को देखते हुए यात्रियों का कहना है कि IRCTC को अपने सर्वर सिस्टम को और मज़बूत करने की जरूरत है ताकि पीक समय पर वेबसाइट डाउन न हो।
रेल मंत्रालय या IRCTC की ओर से फिलहाल इस डाउनटाइम को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। हालांकि, तकनीकी विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की समस्या सर्वर ओवरलोड या नेटवर्क ट्रैफिक स्पाइक के कारण हो सकती है।
यात्रियों को सलाह दी गई है कि कुछ समय बाद पुनः प्रयास करें या IRCTC मोबाइल ऐप को अपडेट करके लॉगिन करें।
IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप फिर हुई डाउन, नहीं बुक हो पा रही टिकट; लोग हुए परेशान











