---Advertisement---

इरफान अंसारी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, स्वास्थ्य व्यवस्था और रिम्स के कायाकल्प को लेकर की बातचीत

On: January 21, 2025 10:49 AM
---Advertisement---

रांची: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी दी और रिम्स के कायाकल्प के लिए रिम्स को और अपडेटेड और सुविधा संपन्न बनाने पर मुख्यमंत्री से बातचीत की। उसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अजय कुमार सिंह और अपने तमाम आलाधिकारियों के साथ मौजूदा रिम्स को मोडिफाइड और ग्रेटर रिम्स में तब्दील करने के प्लेन को भी देखा और कई जरूरी सुझाव भी दिए, जानकारी  हो की सभी पुराने भवनों को तोड़कर नया बनाया जाएगा और तमाम हॉस्टल भी तोड़े जाएंगे

मुख्यमंत्री के इस सोच पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने उनका आभार व्यक्त किया है और कहा है कि मुख्यमंत्री के सपने और निर्देश का पालन जल्द से जल्द किया जाएगा। साथ ही साथ आज स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी  कांके मे बनने वाली रिम्म 2 का जमीन स्थल का निरक्षण करेंगे। इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारी रहेंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें