इरफान अंसारी ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, स्वास्थ्य व्यवस्था और रिम्स के कायाकल्प को लेकर की बातचीत
रांची: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी दी और रिम्स के कायाकल्प के लिए रिम्स को और अपडेटेड और सुविधा संपन्न बनाने पर मुख्यमंत्री से बातचीत की। उसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव अजय कुमार सिंह और अपने तमाम आलाधिकारियों के साथ मौजूदा रिम्स को मोडिफाइड और ग्रेटर रिम्स में तब्दील करने के प्लेन को भी देखा और कई जरूरी सुझाव भी दिए, जानकारी हो की सभी पुराने भवनों को तोड़कर नया बनाया जाएगा और तमाम हॉस्टल भी तोड़े जाएंगे
- Advertisement -