---Advertisement---

ISI एजेंट निकला सेना का जवान, बारामूला से गिरफ्तार

On: July 16, 2025 3:14 PM
---Advertisement---

ISI Agent: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों की गिरफ्तारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में जासूसी गतिविधियों में शामिल और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को गोपनीय सैन्य जानकारी लीक करने के आरोप में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली की टीम ने भारतीय सेना के जवान, देविंदर सिंह निवासी गांव निहालगढ़ जिला संगरूर को को उरी जिला बारामूला, जम्मू और कश्मीर से गिरफ्तार किया है।

आरोपी दविंदर सिंह को पहले से गिरफ्तार किए पूर्व सैन्यकर्मी गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी उर्फ फौजी की निशानेदही पर पकड़ा गया है। दोनों ही जासूसी गतिविधियों में संलिप्त थे। पूछताछ में यह बात भी सामने आई है कि फिरोजपुर जेल में बंद के दौरान गुरप्रीत सिंह की दविंदर सिंह ने सहायता की थी। आरोप है कि दविंदर ने विशेष रूप से भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील जानकारी वाले गोपनीय दस्तावेजों की खरीद में उसका साथ दिया था। आरोपी के खिलाफ थाना एसएसओसी मोहाली में मामला दर्ज किया गया है। दविंदर को मोहाली कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने सेना के गोपनीय दस्तावेज हासिल किए, जिन्हें गुरप्रीत ने ISI को लीक किया। देविंदर की भूमिका की गहराई से जांच जारी है। यह गिरफ्तारी ISI के जासूसी नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है‌।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now