---Advertisement---

इजरायल ने सीजफायर तोड़ गाजा पर बरसाए बम, 200 से ज्यादा की मौत

On: March 18, 2025 4:06 AM
---Advertisement---

तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी से चल रहा सीजफायर आखिरकार खत्म हो गया है। इजरायल ने गाजा पर कई हवाई हमले किए हैं। इस हमले में मरने वालों के अलग-अलग आंकड़े सामने आए हैं। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और दर्जनों लोग घायल हैं।

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के अधिकारी बासेम नईम ने दावा किया है कि इन हमलों में 34 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। उन्होंने इजरायल पर सीजफायर समझौते को एकतरफा तोड़ने का आरोप लगाया।

गाजा में सिविल डिफेंस ने कहा कि बमबारी के कारण कई घर तबाह हो गए हैं। कई लोग घरों के मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। वहीं हमास ने चेतावनी दी है कि इजरायल के हमले युद्धविराम का उल्लंघन है और यह बंधकों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now