तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच 19 जनवरी से चल रहा सीजफायर आखिरकार खत्म हो गया है। इजरायल ने गाजा पर कई हवाई हमले किए हैं। इस हमले में मरने वालों के अलग-अलग आंकड़े सामने आए हैं। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और दर्जनों लोग घायल हैं।
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक हमास के अधिकारी बासेम नईम ने दावा किया है कि इन हमलों में 34 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। उन्होंने इजरायल पर सीजफायर समझौते को एकतरफा तोड़ने का आरोप लगाया।
गाजा में सिविल डिफेंस ने कहा कि बमबारी के कारण कई घर तबाह हो गए हैं। कई लोग घरों के मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। वहीं हमास ने चेतावनी दी है कि इजरायल के हमले युद्धविराम का उल्लंघन है और यह बंधकों के जीवन को खतरे में डाल सकता है।