ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी: इजरायल ने सीरिया में बड़ी एयर स्ट्राइक की है और ईरान के टॉप कमांडर सैयद रजा मुसाबी को देर कर दिया है। इस हमले से ईरान बौखला गया है। ईरान में इजराइल से बदला लेने के लिए लोग सड़कों पर उतर गए हैं। ईरान के विदेश मंत्री हुसैन ने कहा कि इजरायल की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने इजराइल सीमा के करीब और सीरिया में अपने लड़ाकों को तैनात कर दिया है। दूसरी ओर खबर यह भी है कि इजराइल में बड़ी साइबर अटैक हुई है। चारों तरफ अंधेरा छाया हुआ है। इधर ईरान के बदले लेने धमकी के बाद इजरायल और अमेरिका दोनों अलर्ट पर है।

बताया जाता है कि ईरान का मारा गया रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर सैयद रजा मौसावी सीरिया के दमिश्क में मौजूद थे। इजरायल ने सीरिया में ही उन्हें निशाना बना लिया।

बता दें कि इसके पूर्व सात बार इजरायल ने इस टॉप कमांडर को मारने की असफल कोशिश की थी लेकिन इस बार सफलता मिली है।

गाजा में इजरायल-हमास की जंग के बीच ईरान को बड़ा झटका लगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस अटैक में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर सैयद रजा मौसवी की जान गई है, उसे सीरिया के दमिश्क में अंजाम दिया गया है। यरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क के ग्रामीण इलाके सेट जैनब में विस्फोटों की आवाज सुनी गई।इसके बाद दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास धुएं के बादल दिखाई दिए।

सैयद रजा मौसवी का मारा जाना ईरान के एक बड़ा झटका है, क्योंकि मौसवी सीरिया और लेबनान में ऑपरेशंस को अंजाम दे रहे थे. ऐसे में इजरायल के मौसवी को निशाना बनाने से ईरान का मिशन इस इलाके में धीमा पड़ सकता है. ईरानी कमांडर सैयद रजा मौसवी अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मारे जा चुके ईरान के अहम कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी के बेहद करीबी थे।

बदला लेने की हो सकती है कोशिश

इजरायल के इस हमले के बाद अब उम्मीद है कि ईरान समर्थित संगठन हिज्बुल्ला या हूती विद्रोही इजरायल से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं. वैसे ही ईरान को सपोर्ट करने वाले ये संगठन लगातार उन समुद्री जहाजों को निशाना बना रहे हैं, जिनका कनेक्शन किसी भी तरह से इजरायल के साथ जुड़ा हुआ है. हाल ही में गुजरात की समुद्री सीमा से 200 मील दूर इजरायल संबंधित एक जहाज पर ड्रोन हमला किया गया था. इसका आरोप भी ईरान समर्थित संगठनों पर ही लग रहा था।