---Advertisement---

इजरायल ने सीरियाई सेना के मुख्यालय पर किया हमला, रक्षा मंत्रालय की बिल्डिंग को भी बनाया निशाना

On: July 16, 2025 11:55 AM
---Advertisement---

दमिश्क: इजरायली सेना ने बुधवार को सीरिया में ड्रूज नागरिकों के खिलाफ असद शासन की कार्रवाई के बाद दमिश्क में रक्षा मंत्रालय और सीरियाई सेना के हेडक्‍वार्टर के प्रवेश द्वार पर हमला किया है। इस अटैक में दोनों बिल्डिंग के ध्वस्त होने की बात कही जा रही है। इजराइल ने हमले की पुष्टि की है और कहा है कि अभी सांकेतिक तौर पर 2 ड्रोन दागे गए हैं।

बता दें कि सीरिया के दक्षिणी स्वैदा प्रांत में हिंसक झड़पें हुईं। इसके बाद सुरक्षा बलों और ड्रूज धार्मिक अल्पसंख्यक के मिलिशिया समूह के बीच हुआ संघर्ष विराम टूट गया। वहीं ड्रुजों पर हुए हमलों को लेकर इस्राइल ने कड़ी चेतावनी दी है। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने मिलिशिया पर युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सैन्य बल स्वैदा शहर के अंदर आग के स्रोत पर कार्रवाई जारी रखे हुए हैं। जबकि निवासियों की सुरक्षा, नुकसान को रोकने और शहर छोड़कर चले गए लोगों की सुरक्षित घर वापसी कराई जा रही है।

इजराइल और सीरिया दोनों वर्तमान में अमेरिका का करीबी है, लेकिन दमिश्क पर इजराइली हमले ने दोनों के बीच तनातनी बढ़ा दी है। सीरिया अगर समझौता नहीं करता है तो इजराइल को एक और जंग में कूदना पड़ सकता है। इजराइल पिछले 2 सालों में यमन, ईरान, लेबनान और गाजा में जंग लड़ चुका है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now