ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी:पहलगाम में दहशतगर्दो की कायरना करतूत की पूरे विश्व स्तर पर निंदा हो रही है जिसमें हथियारों से लैस आतंकवादियों ने निहत्थे पर्यटकों का धर्म पूछ कर उनकी हत्या कर दी। दुनिया भर के देशों में घटना पर दुख व्यक्त किया है और इसकी निंदा की है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से लेकर इटली यूएई श्रीलंका ईरान जर्मनी इजरायल आदि देशों ने घटना की कड़ी निंदा की है और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

इसराइल के राष्ट्रपति ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेहद भावुक अंदाज में दुख प्रकट किया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा ‘मेरे प्यारे दोस्त नरेंद्र मोदी, मैं पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुए बर्बर आतंकवादी हमले से बहुत दुखी हूं, जिसमें दर्जनों निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजराइल भारत के साथ खड़ा है’.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. ट्रंप ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इस जघन्य हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत को पूरा समर्थन व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक साथ खड़े हैं.

इसके साथ ही इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने आतंकी हमले पर दुख जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा ‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए जघन्य आतंकी हमले से बेहद दुखी हूं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में इजराइल भारत के साथ एकजुट है’.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है।उम्मीद करते हैं कि हमले को अंजाम देने वाले अपराधियों को उचित सजा मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारतीयों के साथ अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से दोहराते हैं।


इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर दुख प्रकट किया है. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा ‘भारत में आज हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुख हुआ, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए. इटली प्रभावित परिवारों, घायलों, सरकार और सभी भारतीय लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता है’.

श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने हमले की निंदा की है. सोशल मीडिया पोस्ट में मंत्रालय ने कहा ‘श्रीलंका आज जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. हम पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं’. इसके आगे कहा ‘श्रीलंका आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार और लोगों के साथ दृढ़ एकजुटता में खड़ा है. हम क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराते हैं’.

जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने की हमले की निंदा

वहीं जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा ‘हम पहलगाम में पर्यटकों के खिलाफ हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं और हम सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं. भारत के लोगों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं’.

आतंकवाद अस्वीकार है…’

इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी. UAE ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करके सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के मकसद से हिंसा और आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करते हैं.

‘हमले का मकसद भय पैदा करना’

इसके अलावा गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंन कहा है कि उम्मीद है हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा. राष्ट्रपति इरफान ने सोशल मीडिया पर कहा ‘कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है, जिसमें कई लोग मारे गए और कई लोग जख्मी हो गए, हिंसा का यह जघन्य कृत्य चरमपंथ के विनाशकारी प्रभाव की दुखद याद दिलाता है. मैं इस क्रूर हमले की निंदा करता हूं, जिसका मकसद भय और पीड़ा पैदा करना है’.

वहीं भारत यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी आतंकी हमले की निंदा की है और मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा ‘उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हो गए हैं. इस भयानक हमले में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं’.

मंगलवार (22 अप्रैल) को पहलगाम के बायसरन घाटी में दहशतगर्दों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई, जबकी कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इनमें एक इजरायल और एक इटली का नागरिक है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं वो आज घटना स्थल का दौरा करेंगे.

बता दें कि मंगलवार (22 अप्रैल) को पहलगाम के बायसरन घाटी में दहशतगर्दों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई, जबकी कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. इनमें एक इजरायल और एक इटली का नागरिक है. इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं वो आज घटना स्थल का दौरा करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *